Edited By Desh sharma, Updated: 01 Sep, 2025 08:03 PM

भारत पर टैरिफ मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार चर्चा में हैं । अब इसको लेकर भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है। भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के विरोध में भोपाल में भारतीय गणवार्ता पार्टी ने प्रदर्शन किया।
भोपाल (इजहार खान): भारत पर टैरिफ मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार चर्चा में हैं । अब इसको लेकर भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है। भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के विरोध में भोपाल में भारतीय गणवार्ता पार्टी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे से ज्योति टाकीज तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सांकेतिक शवयात्रा निकाली।इसके बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ट्रंप का पुतला जलाया।
भगवा पार्टी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर जबरिया तरीके से 50 फीसदी टैरिफ लगाया है और भारत के साथ गद्दारी की गई है जो किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी।
शवयात्रा निकालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की तेरहवीं के कार्ड भी बांटे गए और कहा गया कि तेरहवीं पर लोगों को मृत्युभोज भी कराया जाएगा।भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकांत शुक्ला ने कहा- ट्रंप ने दोस्ती के नाम पर गद्दारी की है। ट्रंप दोस्ती के नाम पर कलंक है। अमेरिका के साथ भारत के अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।