'लड़कियां...शूर्पणखा लगती हैं' विजयवर्गीय के बयान का उषा ठाकुर ने किया समर्थन, कही बड़ी बात

Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2023 04:33 PM

usha thakur supported vijayvargiya s statement

लड़कियों के पहनावे वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कैलाश विजयवर्गीय समर्थन किया है। लड़कियों के पहनावे को लेकर

इंदौर (गौरव कंछल) : लड़कियों के पहनावे वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कैलाश विजयवर्गीय समर्थन किया है। लड़कियों के पहनावे को लेकर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा हमें शैक्षणिक स्थल और सार्वजनिक स्थल पर मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए, जो वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा अगर वह उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वह राक्षसी प्रवृत्ति का ही कहलाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा जो बच्चे परिवार की लापरवाही के कारण संस्कार या संस्कृति से दूर हुए हैं उनको उन्हें उस वातावरण में लाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार रात महावीर जयंती और हनुमान जयंती पर स्थानीय सामाजिक संस्था के कार्यक्रम के मंच से अपने संबोधन में कहा कि ‘‘गंदे कपड़े'' पहनकर बाहर निकलीं लड़कियां बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। उन्होंने भारतीय संस्कारों की दुहाई देते हुए युवतियों को ‘‘अच्छे कपड़े'' पहनने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि मैं तो दादा-दादी, मां-बाप सबसे कहता हूं कि शिक्षा जरूरी नहीं है, संस्कार जरूरी हैं।'' विजयवर्गीय ने कहा कि मैं रात में जब (बाहर) निकलता हूं और पढे़-लिखे नौजवानों और बच्चों को (नशे में) झूमते हुए देखता हूं, तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं। मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं। मैं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा हूं।'' भाजपा महासचिव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा,‘‘हम महिलाओं को देवी बोलते हैं, लेकिन लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता, बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं..सच में। भगवान ने इतना अच्छा और सुंदर शरीर दिया है..तुम जरा अच्छे कपड़े पहनो यार। बता दें कि विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। बयान के विरोध में अब तक कांग्रेस के बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!