Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2020 03:28 PM

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल की ओर से स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर बांटी गई किताब पर सियासी युद्ध छिड़ गया है। बांटी गई किताब में दावा किया गया है कि सावरकर के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के साथ अवैध संबंध थे। बीजेपी...
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवादल की ओर से स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर बांटी गई किताब पर सियासी युद्ध छिड़ गया है। बांटी गई किताब में दावा किया गया है कि सावरकर के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के साथ अवैध संबंध थे। बीजेपी के सवाल उठाने के बाद अब शिवसेना ने भी कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे सावरकर का अपमान बताया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सावरकर एक महान व्यक्ति थे और हमेशा रहेंगे। उनके खिलाफ ऐसी बातें करने वाले लोगों के दिमाग में गंदगी भरी है। वहीं, हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि ने इसे बेहद घटिया बताया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें होमोसेक्शुअल (समलैंगिक) तक बोल दिया।

वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की चुप्पी को लेकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेस की आदत है। कांग्रेस ने दिमागी संतुलन खो दिया है।' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सावरकर को गाली देते हैं क्योंकि उनके आदर्श जिन्ना हैं। उन्होंने आगे कहा कि,'वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेसीबो यह किताब पढ़ेंगे- जिन्ना कैसे नेता थे। कांग्रेस के आदर्श जिन्ना हैं इसलिए वे सावरकर को गाली देते हैं।'

कांग्रेस सेवा दल ने भोपाल में बांटी किताब
अखिल भारतीय सेवादल ने गुरुवार को भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में वीर सावरकर कितने वीर नाम की एक किताब कार्यकर्ताओं को बांटी थी। इसका टाइटल था- 'वीर सावरकर कितने वीर।' इसमें महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया है। किताब में लिखा है कि गोडसे और सावरकर के बीच शारीरिक संबंध थे।