गुना में ग्रामीणों ने रोकी ग्वालियर - भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, अंडरब्रिज में पानी भरा होने से हैं नाराज

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Nov, 2024 03:27 PM

villagers stopped gwalior  bhopal intercity express in guna

खजूरी स्थित रेलवे की पुलिया में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना क्षेत्र के ग्राम खजूरी स्थित रेलवे की पुलिया में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी और करीब 30 मिनट तक रेलवे ट्रेक पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की नाराजगी और ट्रेन रुकने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश दी। इसके बाद रेलवे ने भी अंडरपास पर पम्प रखवाकर पानी निकलवाने के इंतजाम किए हैं। जानकारी के मुताबिक म्याना से कुछ ही दूरी पर स्थित खजूरी के मुख्य मार्ग से रेलवे ट्रेक गुजरता है। यहां बारिश के दौरान रेल प्रशासन ने पम्प लगा दिया था, ताकि पानी की निकासी की जा सके। लेकिन लगभग 15 दिन पहले रेलवे के अधिकारी पम्प उठाकर ले गए। जिसके बाद अंडरपास में आसपास के खेतों और रिहायशी क्षेत्र से आने वाला पानी भर जाता है। 

PunjabKesariसमस्या इतनी गंभीर है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने इससे पहले रेलवे प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया था और अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी थी। कुछ समय पहले दो बच्चे रेलवे अंडरपास के पानी में गिर गए थे, जिससे उन्हें निमोनिया हो गया और उनकी मौत हो गई। अंडरपास की परेशानी जानलेवा बनते देख ग्रामीणों के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। 

PunjabKesariइसलिए शुक्रवार को लगभग एक सैकड़ा लोग अंडरपास के नजदीक ही रेलवे ट्रेक पर खड़े हो गए। इस समय ट्रेक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुजरना था, लेकिन पटरी पर बैठे ग्रामीणों की वजह से ट्रेन आधा घंटे तक रुकी रही। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। जीआरपी ने ग्रामीणों को समझाइश देकर ट्रेक से हटाया। कुछ देर बाद खजूरी के अंडरपास पर एक पम्प रखवाया गया, जिसकी मदद से पानी निकाल दिया गया। हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास से पानी निकालने के लिए पम्प की स्थाई व्यवस्था की जाए, अन्यथा वे दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!