Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Nov, 2024 03:27 PM
खजूरी स्थित रेलवे की पुलिया में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना क्षेत्र के ग्राम खजूरी स्थित रेलवे की पुलिया में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी और करीब 30 मिनट तक रेलवे ट्रेक पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की नाराजगी और ट्रेन रुकने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश दी। इसके बाद रेलवे ने भी अंडरपास पर पम्प रखवाकर पानी निकलवाने के इंतजाम किए हैं। जानकारी के मुताबिक म्याना से कुछ ही दूरी पर स्थित खजूरी के मुख्य मार्ग से रेलवे ट्रेक गुजरता है। यहां बारिश के दौरान रेल प्रशासन ने पम्प लगा दिया था, ताकि पानी की निकासी की जा सके। लेकिन लगभग 15 दिन पहले रेलवे के अधिकारी पम्प उठाकर ले गए। जिसके बाद अंडरपास में आसपास के खेतों और रिहायशी क्षेत्र से आने वाला पानी भर जाता है।
समस्या इतनी गंभीर है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने इससे पहले रेलवे प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया था और अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी थी। कुछ समय पहले दो बच्चे रेलवे अंडरपास के पानी में गिर गए थे, जिससे उन्हें निमोनिया हो गया और उनकी मौत हो गई। अंडरपास की परेशानी जानलेवा बनते देख ग्रामीणों के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
इसलिए शुक्रवार को लगभग एक सैकड़ा लोग अंडरपास के नजदीक ही रेलवे ट्रेक पर खड़े हो गए। इस समय ट्रेक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुजरना था, लेकिन पटरी पर बैठे ग्रामीणों की वजह से ट्रेन आधा घंटे तक रुकी रही। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। जीआरपी ने ग्रामीणों को समझाइश देकर ट्रेक से हटाया। कुछ देर बाद खजूरी के अंडरपास पर एक पम्प रखवाया गया, जिसकी मदद से पानी निकाल दिया गया। हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास से पानी निकालने के लिए पम्प की स्थाई व्यवस्था की जाए, अन्यथा वे दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।