भोपाल में टी स्टॉल के सामने कार से उतरते ही कारोबारी ने लहरा दिया रिवाल्लर, लेकिन भीड़ ने कर दिया कांड

Edited By Desh sharma, Updated: 01 Dec, 2025 06:15 PM

businessman brandished revolver as he got out of his car in front of a tea stall

भोपाल में उस वक्त अफरी तफरी मच गई जब एक स्विफ्ट कार मे आए शख्स ने भीड़ के बीच रिवाल्वर लहरा कर सनसनी मचा दी। दरअसल ये वारदात फतेहगढ स्थित राजू टी स्टॉल के सामने हुई है।

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में उस वक्त अफरी तफरी मच गई जब एक स्विफ्ट कार मे आए शख्स ने भीड़ के बीच रिवाल्वर लहरा कर सनसनी मचा दी। दरअसल ये वारदात फतेहगढ स्थित राजू टी स्टॉल के सामने हुई है। करीब बीस मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एक स्विफ्ट कार मे आए कारोबारी ने भीड़ के बीच लाइसेंसी रिवाल्वर को हवा में लहरा दिया और कुछ देर के लिए दहशत फैला दी।

कारोबारी पर एक युवक के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने कारोबारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने  एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक कारोबारी विनोद शर्मा ईदगाह हिल्स में रहते हैं और पोल्ट्री फॉर्म का संचालन करते हैं, उनके पास अपना लाइसेंसी रिवाल्वर है।

कार को रोकते ही मौके पर मौजूद कुछ युवक उनकी ओर बड़े तो कारोबारी विनोद शर्मा को लगा कि भीड़  उन पर हमला करने आ रही है। इसी के चलते  उन्होंने अपनी रिवाल्वर को हवा में लहरा दिया और अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि भीड ने उनको पकड़ लिया और फिर हाथापाई भी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!