विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, 175 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Edited By meena, Updated: 10 Sep, 2019 04:51 PM

vishal pratibha samman ceremony concluded

रावत समाज नवयुवक मंडल डबरा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला विकास मंत्री इमरती देवी ने रावत समाज के 175 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह...

डबरा: रावत समाज नवयुवक मंडल डबरा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला विकास मंत्री इमरती देवी ने रावत समाज के 175 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में उन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2018 -19 में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की एमपी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित किए। समाज द्वारा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे प्रशासनिक सेवा इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया है।

PunjabKesari
 

समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रामशरण रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना से शुरू हुआ। तदोपरांत मुख्य अतिथियों ने मेघावी छात्र छात्राओं को बारी बारी सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के बीच बीच में मुख्य अतिथियों का उद्बोधन भी चलता रहा। जहां मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

PunjabKesari
 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने मेघावी छात्रों का प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड भेट कर सम्मानित किया, वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन रावत समाज नवयुवक मंडल के संरक्षक प्रीतम सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में रावत समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पोषण सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त तहसीलदार मान सिंह रावत उप निरीक्षक संजय सिंह रावत हाकिम सिंह रावत, राकेश रावत, श्रवण सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह रावत, भरत सिंह रावत, राज रावत, रवि रावत आदि सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!