Edited By meena, Updated: 08 Oct, 2024 03:41 PM
नगर के गायत्री मंदिर पर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजन किया गया...
आरोन (गौरव शर्मा) : नगर के गायत्री मंदिर पर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजन किया गया जिसमें आरोन प्रखड के दायत्वान कार्यकर्ता एवं सभी खंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विहिप प्रखंड मंत्री सौरव रजक ने बताया कि हम को शास्त्र के साथ साथ शस्त्र रखना भी आवश्यक है। आज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हर हिंदू घरों में शस्त्र होना आवश्यक है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष भानू सोलंकी द्वारा बताया गया कि हमको जात-पात में बांट कर गंदे तरीके की जो राजनीति हो रही है उसे हमको बचकर रहना है। हम सब हिंदू हैं। हम सब बराबर हैं। हम मैं कोई बड़ा छोटा नहीं है। वही इस कार्यक्रम का आभार व्यक्त विहिप नगर मंत्री दीपक ओझा द्वारा किया गया।