Edited By Devendra Singh, Updated: 19 Jul, 2022 06:37 PM

कांग्रेस नेता और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सिकरवार के खिलाफ दीवान सिंह (deewan singh kushwah) पुत्र परिमाल सिंह कुशवाह ने जौरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
मुरैना (जुनैद पठान): कांग्रेस नेता वृंदावन सिंह सिकरवार (congress leader vrindavan singh sikarwar) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वृंदावन सिंह सिकरवार के मुताबिक प्रशासन पर दबाव बनाकर मेरे बेटे पर झूठी कार्रवाई कराई है। जिपं के पूर्व उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिकरवार (manvendra singh sikarwar) पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ है।
बेटे के बचाव में उतरे वृंदावन सिंह सिकरवार
कांग्रेस नेता और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सिकरवार के खिलाफ दीवान सिंह (deewan singh kushwah) पुत्र परिमाल सिंह कुशवाह ने जौरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
जिसको लेकर वृंदावन सिंह सिकरवार ने अपने बेटे को लेकर सफाई पेश की है। वृंदावन सिंह सिकरवार का कहना है कि यह लोग जनता का विश्वास खो चुके हैं। मेरे बेटे का सवाल है मेरी तो बहू महापौर बनी है, यहां बौखलाहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासन पर दबाव बनाकर मेरे बेटे पर झूटी कार्रवाई कराई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी बहु की जीत को बीजेपी पचा नहीं पा रही हैं।