फैमिली मेंबर की तरह पाले कुत्ते की हुई मौत तो मालिक ने किया अंतिम संस्कार और करवाया मुंडन! नाम था तिलकधारी, बेटी बांधती खी राखी!

Edited By Desh sharma, Updated: 21 Sep, 2025 07:46 PM

when a dog raised as a family member died the owner performed the last rites

छतरपुर से कुत्ते और मालिक के प्यार का अनोखा मामला सामने आया है। जिले में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद भावुक करने वाला पल सामने आया है। राजनगर क्षेत्र का ये मामला है जहां पर पिपट गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने न केवल परिवार के...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर से कुत्ते और मालिक के प्यार का अनोखा मामला सामने आया है। जिले में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद भावुक करने वाला पल सामने आया है। राजनगर क्षेत्र का ये मामला है जहां पर पिपट गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने न केवल परिवार के सदस्य की तरह उसका विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया, बल्कि उसकी अस्थियों को भी गंगा में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज ले जाने की बात कही।

PunjabKesari

कुत्ते का नाम था तिलकधारी और बेटी बांधती थी राखी

पिपट के रहने वाले सद्दू महाराज के अनुसार 10 वर्ष पूर्व जब इस कुत्ते का जन्म हुआ था, तभी उसकी मां ने दम तोड़ दिया था। मां का निधन होने के बाद उन्होंने कुत्ते का परिवार के सदस्य की तरह पालन-पोषण किया। सद्दू महाराज ने कुत्ते का नाम तिलकधारी रखा था और इसी नाम से उसे पूरा गांव जानता था। जन्म के कुछ समय बाद उन्होंने कुत्ते का जन्मोत्सव भी मनाया था, जिसमें पूरा गांव शामिल हुआ था। कुत्ते और सद्दू महाराज के परिवार के लोगों में इस कदर प्रेम था कि उनकी बेटी हर रक्षाबंधन पर राखी बांधती थी।

पिछले कुछ दिनों से प्यारे कुत्ते तिलकधारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और शनिवार को उसने अंतिम सांस ली। तिलकधारी के निधन से पूरा परिवार दुखी है। सद्दू महाराज ने विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया और अब उसकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए प्रयागराज ले जाने का निर्णय लिया है। तो इस कहानी से मालिक और कुत्ते के प्यार को समझा जा सकता है । क्योंकि जुबान से बोलने वाला ही दिल में नहीं बसता बल्कि कोई बेजुबान बिना बोले भी दिल में जगह बना लेता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!