Edited By meena, Updated: 20 Jul, 2023 12:41 PM

कटनी जिले की चर्चित विधानसभा सीट विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का एक बड़ा बयान सामने आया है...
कटनी(संजीव वर्मा): कटनी जिले की चर्चित विधानसभा सीट विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का एक बड़ा बयान सामने आया है। विधायक ने चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला उन्होंने जनता पर छोड़ दिया है। विधायक ने एक बार फिर से सभा को संबोधित करते हुए खुलेआम यह घोषणा कर दी कि 50 प्रतिशत जनता हां करेगी तो ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ूंगा नहीं तो नहीं लड़ूगा।

विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक अपने विधानसभा में विकास पर्व के दौरान मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले जनमत संग्रह की बात करते हुए कहा कि मैं अगले महीने अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक पर्चा बटवा लूंगा जिसमें दो उत्तर देने होंगे मतदाताओं को, लड़ू या ना लड़ू। यदि 50% से 1 वोट भी कम मिला तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मतदाताओं ने मुझे 50% वोट चुनाव लड़ने के लिए दिए तो फिर मैं चुनाव अवश्य लड़ूंगा। जिसका एक वीडियो की प्रकाश में आया है।