Edited By meena, Updated: 01 Dec, 2023 03:32 PM

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन अंतर्गत पतराटोली में रात हाथी के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हाथी के हमले की वजह से महिला के शव दो हिस्सों में बंट गया
बलरामपुर(संजीव सिंह) : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन अंतर्गत पतराटोली में रात हाथी के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हाथी के हमले की वजह से महिला के शव दो हिस्सों में बंट गया। दरअसल 11 हाथियों का दल इन दिनों शंकरगढ़ वन परिक्षत्र के अलग-अलग गांवों में घूम रहा है। इसी बीच एक हाथी पतराटोली पहुंच गया और उसने एक महिला को मौत के घाट उतार डाला।
बता दें कि, सप्ताह भर के भीतर शंकरगढ़ में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की यह दूसरी खबर है। वही जिले में पांचवी घटना है। विभाग की ओर से ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है।