Balaghat: चचेरे भाई की संपत्ति हड़पना चाहता था कातिल! ऐसे रची खूनी वारदात की साजिश!

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 26 Feb, 2023 12:46 PM

young man murder for occupied property in balaghat

बालाघाट में जायजाद के लालच में रिश्तों का कत्ल हो गया। ताऊ के बेटे यानी एक भाई ने दूसरे भाई को हत्या कर दी।

बालाघाट (हरीश लिहारे): जिले की रामपायली थाना पुलिस ने एक ऐसे अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसकी भनक ना तो मृतक के परिजनों को थी और ना ही पुलिस को। लेकिन करीब 27 दिनों बाद मुखबिर ने पुलिस को एक ऐसी सूचना दी कि रामपायली थाने का पुलिस महकमा सकते में आ गया। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लापता 24 साल के युवक विशाल खोब्रागड़े का लामता थाना के लवेरी गाव के जंगल से जमीन में दफन लाश बरामद करके मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने विशाल खोब्रागड़े की संपत्ति के लालच में आकर हत्या करने वाले 3 हत्यारों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपी अब तक फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। 

PunjabKesari

चचेरे भाई ने रची हत्या की साजिश

इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जमीन के अंदर दफन मिला 24 वर्षीय विशाल खोब्रागड़े, परिवार का इकलौता बेटा था। जो भविष्य में लाखो-करोड़ों की संपत्ति का एकलौता मालिक बनने वाला था। लेकिन संपत्ति के लालच में आकर उसके अपने चचेरे भाई ने उसकी हत्या करने की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो विशाल को अपने साथ लेकर गया और गांव से लगभग 70 किलोमीटर दूर बालाघाट जिले के लामता थाना अंतर्गत चरेगांव पुलिस चौकी के लवेरी गाव के जंगल मे उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जमीन में दफन कर दिया। जहां इस घटना को कुल 7 लोगों ने अंजाम दिया। 

गुमशुदगी में गुम थी हत्या की वारदात

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि विशाल के अचानक लापता होने पर भी उसके अपनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी और ना ही थाने में विशाल की गुमसुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई। लगभग 27 दिनों से यानी 25 जनवरी से लापता विशाल दुनिया की नजर में सिर्फ गुमशुदा था। लेकिन हकीकत यह थी कि उसके चचेरे भाई ने एक साजिश के तहत उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी और किसी को कुछ जानकारी भी नहीं थी। 

PunjabKesari
 

मृतक के परिजनों के ऊपर दबाव बना रहा था हत्या का आरोपी   

पुलिस की माने तो विशाल के लापता होने की जानकारी उसके परिजनों को थी, लेकिन उन्होंने भी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। वजह यह थी कि हत्या के मुख्य आरोपी मृतक के चचेरे भाई भीम खोब्रागड़े ने परिवार के लोगों को धमकी और दबाव बनाकर रखा था कि पुलिस को कोई शिकायत नहीं करेगा। लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया और विशाल की हत्या में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की संपति हड़पने के लिए रची खूनी वारदात की साजिश!  

एसपी समीर सौरभ की माने तो इस मामले में मुख्य आरोपी भीम खोब्रागड़े है, जिसने विशाल की संपति हड़पने के लालच में विशाल की हत्या करने की पूरी साजिश रची थी और अपने 6 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल 4 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!