Edited By Desh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 11:21 PM

ग्वालियर से एक सनसनी खेज खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पर एक युवक ने ने एक युवती को गोली मारकर दहशत फैला दी है। घटना में जाह्नवी भदौरिया नामक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है,
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर से एक सनसनी खेज खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पर एक युवक ने ने एक युवती को गोली मारकर दहशत फैला दी है। घटना में जाह्नवी भदौरिया नामक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसको गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने का आरोप मोनू जोशी नाम के युवक पर है । आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और देसी कट्टा भी आरोपी से बरामद किया है।
जानकारी के मुताबित युवती विधवा है और एक तीन साल की बच्ची की मां है। इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग में अनबन की वजह सामने आ रही है। किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक ने गोली मारी है। ये वारदात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी की है। लिहाजा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।