"आपकी सरकार – आपके द्वार"  अभियान की हुई शुरुआत

Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2019 03:13 PM

your government your door campaign started

मध्यप्रदेश वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए ऐतिहासिक पहल "आपकी सरकार आपके द्वार" अभियान कि आज से शुरुआत हो गई है।इस अभियान के तहत प्रत्येक माह में दो बार जिला स्तर के सभी अधिकारी ग्रामो का भ्रमण करेंगे और शिविर का आयोजन करेंगे।

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए ऐतिहासिक पहल "आपकी सरकार आपके द्वार" अभियान कि आज से शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत प्रत्येक माह में दो बार जिला स्तर के सभी अधिकारी ग्रामों का भ्रमण करेंगे और शिविर का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय किया जायेगा।कार्यक्रम में सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी जनसमस्याओं का एक साथ निराकरण करेंगे। कार्यक्रम में जनता के जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण नहीं हो सकेगा, उनके निराकरण की समय सीमा तय होगी। सभी जिला अधिकारी शासकीय योजनाओं की भी निगरानी करेंगे। भ्रमण के समय गाँव की शासकीय संस्थाओं जैसे- स्कूल,आँगनवाड़ी, हॉस्टल, उचित मूल्य की दुकान, अस्पताल एवं पंचायत कार्यालय का निरीक्षण तथा मध्यान्ह भोजन, पोषण एवं वितरण तथा स्कूल शिक्षण कार्य का भी अवलोकन होगा। भ्रमण के लिए विकासखण्ड मुख्यालय या साप्ताहिक बाजार वाले गाँवों का चयन होगा। 

PunjabKesari

भोपाल के करोंदिया गाव में कमिश्नर,आईजी और कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण :

ग्रामीण इलाको में रहने वालो और गांवों की समस्याओं के मौके पर ही निराकरण करने के मध्यप्रदेश शासन के अभियान “आपकी सरकार-आपके द्वार” की आज भोपाल में शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत आज कमिश्नर भोपाल कल्पना श्रीवास्तव ,आईजी भोपाल योगेश देशमुख और कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोडे ने भोपाल के करोंदिया गाव के स्कूल का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कमिश्नर और आईजी ने स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।वही कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद थी जिसमे मौजूद सीईओ ज़िला पंचायत भोपाल सतीश कुमार एस ने करोंदिया गांव के लोगो से उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!