Edited By meena, Updated: 22 Oct, 2022 03:57 PM

मुरैना में हुए पटाखा अग्निकांड के बाद अब पुलिस सख्त नजर आ रही है। जहां छतरीपुरा थाना पुलिस ने रेवासी क्षेत्र में मौजूद पटाखा गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की जहां बिना अनुमति बड़ी मात्रा में पटाखे एकत्रित कर रखे थे।
इंदौर(सचिन बहरानी): मुरैना में हुए पटाखा अग्निकांड के बाद अब पुलिस सख्त नजर आ रही है। जहां छतरीपुरा थाना पुलिस ने रेवासी क्षेत्र में मौजूद पटाखा गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की जहां बिना अनुमति बड़ी मात्रा में पटाखे एकत्रित कर रखे थे। पुलिस ने मौके से संचालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटाखों की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

दरअसल, छतरीपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में एक गोदाम में पटाखे का भंडारण किया गया है। सूचना पर छापामार कार्यवाही कर पुलिस ने गोदाम पर लगभग एक लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।

वही संचालक द्वारा गोदाम के लाइसेंस मांगने पर पुलिस को लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ। पता चला कि बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों के गोदाम में भंडारण किया गया था। जहां पुलिस ने संचालक नंदू और नितिन राठौर को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।