पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 18 Apr, 2021 05:17 PM

youth dies in police custody family charged with murder

मध्यप्रदेश में रेत के अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अब रेत के अवैध कारोबार के चलते लोग जान लेने पर भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। MP के निवाड़ी जिले में रेत का अवैध करोबार और इससे पुलिस द्वारा की जाने वाली उगाही एक युवक की मौत का...

निवाड़ी: मध्यप्रदेश में रेत के अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अब रेत के अवैध कारोबार के चलते लोग जान लेने पर भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। MP के निवाड़ी जिले में रेत का अवैध करोबार और इससे पुलिस द्वारा की जाने वाली उगाही एक युवक की मौत का कारण बनी। परिजनों की माने तो पुलिस की मारपीट से युवक लखन केवट की मौत हुई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी दोषी पुलिसकर्मियों पर शीघ्र कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, illegal sand mining, death, Niwari, Niwari PoliceMadhya Pradesh, illegal sand mining, death, Niwari, Niwari Police

दरअसल पूरा मामला निवाडी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गरार के खिरक का है। बताया जा रहा है शनिवार देर शाम पृथ्वीपुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी जो लखन केवट की है। पुलिस ने इस ट्रैक्टर में रेत होने की बात को लेकर यह ट्रैक्टर पकड़ा और पुलिस द्वारा ट्रैक्टर छोड़ने की लिये लखन से सेटिंग की जा रही थी। आखिरकार जब बात नहीं बनी तो पुलिस उस ट्रैक्टर को पृथ्वीपुर थाने ले जाने की बात कहकर गांव से वापस आ गई। ट्रैक्टर में एक पुलिस आरक्षक और लखन केवट बैठा था, और डायल 100 गाड़ी साथ चल रही थी। जिसमें पृथ्वीपुर पुलिस और ट्रैक्टर का ड्राईवर बैठा था। परिजन पीछे से अपने वाहन से आ रहे थे, ऐसे में सोचने वाली बात है कि आखिर रास्ते में ऐसा क्या हुआ की डायल 100 गाड़ी कहीं और चली गई और ट्रैक्टर पृथ्वीपुर थाने आ गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, illegal sand mining, death, Niwari, Niwari PoliceMadhya Pradesh, illegal sand mining, death, Niwari, Niwari Police

कुछ ही देर बाद लखन के परिजन लखन को लेकर पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गये। जहां डॉक्टरों ने लखन का चेकअप किया और उसे म्रत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल से उठाकर झांसी-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर पृथ्वीपुर अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस और परिजनों में झड़प की भी स्थिति बनी। पुलिस और परिजनों में भी झड़प हुई। इस दौरान मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश दिखा। परिजनों की मांग थी कि आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाए। यह सब देर रात तक चलता रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। इस सम्बंध में निवाडी के SP का कहना है, की परिजनों न पुलिस पर आरोप लगाया है। पुलिस ने उनके साथ गलत किया है इस संबंध में जो भी पुलिसकर्मी दोषी है। उन पर जल्द कार्रवाई की जायेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!