दमोह पैर धुलाने की घटना पर दमोह SP को जज ने लगाई कड़ी फटकार, बोले- सब आपकी नाक नीचे हुआ,सहम गए SP

Edited By Desh sharma, Updated: 16 Oct, 2025 07:06 PM

a judge issued a stern reprimand to the damoh sp over the damoh foot washing

दमोह के सतरिया गांव मामले में सुनवाई के दौरान दमोह एसपी को फटकार लगाई है।  जस्टिस अतुल श्रीधरन ने एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को फटकार लगाते हुए  कहा है कि सब कुछ  आपके नाक के नीचे हुआ है।

(जबलपुर): दमोह के सतरिया गांव मामले में सुनवाई के दौरान दमोह एसपी को फटकार लगाई है।  जस्टिस अतुल श्रीधरन ने एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को फटकार लगाते हुए  कहा है कि सब कुछ  आपके नाक के नीचे हुआ है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे और फटकार की लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर दमोह का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें ओबीसी युवक से उच्ची जाति का युवक पैर धुलवा रहा था। इसके बाद उस पानी को पीने के लिए मजबूर किया। वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया। एमपी हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। सुनवाई के दौरान दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। इसके बाद जस्टिस अतुल श्रीधरन ने एसपी से सवाल जवाब शुरू किए।

हाईकोर्ट ने SP से जो सवाल पूछे थे..

सुनवाई के दौरान जस्टिस श्रीधरन ने दमोह एसपी से पूछा कि सतरिया गांव की घटना में अभी तक आपने क्या एक्शन लिया है। एसपी बोले कि पैर धुलवाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने पूछा कि कौन-कौन लोग गिरफ्तार हुए हैं तो एसपी ने गिरफ्तार आरोपियो के नाम बताए।

वहीं जस्टिस अतुल ने जब पूछा कि आरोपियों पर कौन-कौन सी धारा लगाई है तो वो बोले कि 296। जज बोले- 296 या 196। एसपी कहते हैं कि 296 1B लगाई है।  इसमें तो बेल मिल जाएगा। एसपी बोले - 196 में वन बी लगाई है। इसके बाद जस्टिस कहते हैं कि यह तीन साल के लिए है।

घटना मंदिर के अंदर घटी है। ऐसे में आपने 196 दो लगाया है। जस्टिस श्रीधरन तल्ख लहजे में कहते हैं कि किस लिए नहीं लगाया । आपको पता था कि घटना मंदिर के अंदर हुई है। इसके बावजूद आपने उनके ऊपर मेहरबानी की है। एसपी कहते हैं कि नहीं सर, कोई मेहरबानी नहीं है,  मैं अभी इसको एड कर देता हूं। जस्टिस श्रीधरन कहते हैं कि एनएसए के अंतर्गत आपने एक्शन लिया है। एसपी जवाब देते हैं कि अभी एक्शन नहीं लिया है, तैयारी कर रहे हैं।

इस रिप्लाई पर जस्टिस श्रीधरन कहते हैं कि किसके इंतजार में प्रिप्रेशन कर रहे हैं। आपके नाक के नीचे ये हुआ है। एनएसए के लिए प्रस्ताव बनाने में कितना दिन आपको लगता है। एसपी कहते हैं कि इसे हम आज ही कर लेंगे। कल सुबह तक सभी आरोपियों पर एनएसए लग जाए। इसी कड़ी फटकार के बाद घटना के आरोपियों पर एनएसए लगा । लेकिन जस्टिस अतुल की ये फटकार काफी वायरल हो रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!