Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2024 02:26 PM
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में देवास से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है...
देवास : मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में देवास से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स को होशियारी करनी भारी पड़ गई। शख्स ने जिंदगी दांव पर लगाते हुए उफनता नाला पार करने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बाइक समेत बह गया।
खौफनाक वीडियो जिले की महुड़िया से सामने आया है। जहां उफनते नाले के आर पार लोग पानी का बहाव देखते हुए रुके हुए हैं। लेकिन एक शख्स ने होशियारी दिखाते हुए बाइक से उफनता नाला पार करना चाहा और देखते ही देखते बह बाइक समेत बह गया। हालांकि उसने बिना देरी किए बाइक छोड़ दी और अपनी जान बचा ली।