Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2025 05:41 PM

महाकाल की नगर उज्जैन के खाचरोद में दिल दहा देने वाली घटना सामने आई। जहां अपनी नानी के घर छुट्टी मनाने आई 9 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में रहने वाले रियाज खान ने बुरी नीयत से पकड़कर पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की...
उज्जैन (विशाल सिंह) : महाकाल की नगर उज्जैन के खाचरोद में दिल दहा देने वाली घटना सामने आई। जहां अपनी नानी के घर छुट्टी मनाने आई 9 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में रहने वाले रियाज खान ने बुरी नीयत से पकड़कर पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने बच्ची को बोरी में बंद करके मोगरी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने निकाला जुलूस
खाचरोद में दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर 9 साल की बच्ची की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने जुलूस निकाला। इस दौरान आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों में भी आक्रोश देखने को मिला। खाचरोद में आरोपी के जुलूस के दौरान एसडीओपी ने आरोपी को चांटे मारकर अपना गुस्सा निकाला। पुलिस की माने तो आरोपी बहुत शातिर है और वो पूछताछ के दौरान साइको किलर की तरह व्यवहार कर रहा था। लेकिन पुलिस ने उसके सामने सारे सबूत रखे जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बच्ची की हालत देख भावुक हुए स्टाफ
इधर,बच्ची को जब जीएमसी अस्पताल, रतलाम में भर्ती कराया गया था, तो उसकी हालत देखकर अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भावुक हो गया। एसडीओपी आकांक्षा बीछोटे ने बताया कि बच्ची के चेहरे पर मारपीट के गंभीर निशान थे और उसकी हालत अत्यंत चिंताजनक थी। मासूम की स्थिति देखकर नर्सिंग स्टाफ के आंसू नहीं रुक सके। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं, खाचरोद थाने के पुलिसकर्मी भी बच्ची की हालत देखकर भावुक हो गए। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।

घटना स्थल पर भागने की कोशिश
खाचरोद में आरोपी का जुलूस निकाले जाने के दौरान एसडीओपी द्वारा उसे थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रियाज को घटना स्थल का मौका मुआयना कराने ले जाया गया था। इसी दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, जिससे उसके पैर में चोट लग गई और वह ठीक से चलने की स्थिति में नहीं रहा।
पुलिस का कहना है कि जब आरोपी सड़क पर चलने में असमर्थता जता रहा था, तब मौके पर मौजूद लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों में भी आक्रोश देखने को मिला। इसी दौरान एसडीओपी आकांक्षा बीछोटे ने आरोपी को थप्पड़ मारकर कड़ी फटकार लगाई।