शादी की रस्मों से पहले पसरा मातम, UP से आ रही बारातियों से भरी गाड़ी कुएं में पलटी, 6 की मौत

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2020 11:33 AM

a vehicle full of hawkers coming from up overturned in a well 6 dead

छत्तरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में उतर प्रदेश से बारातियों से भरी गाड़ी कुएं में गिर गई, जिससे 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद से इलाके में...

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छत्तरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में उतर प्रदेश से बारातियों से भरी गाड़ी कुएं में गिर गई, जिससे 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व बचाव दल ने देर रात तक रेस्क्यू कर गाड़ी और शवों को बाहर निकाला।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा में रात 11 बजे के करीब बारातियों से भरा वाहन कुएं में गिर गया। सभी बाराती उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की चरखारी तहसील थाना क्षेत्र के स्वासा गांव से बाराती बनकर आए थे। घटना की सूचना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है।

PunjabKesari

सूचना के बाद मौके पर पहुंची महाराजपुर थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर कुएं से 4 व्हीलर वाहन के साथ साथ 6 लोगों के शव भी बाहर निकाले। हालांकि 4 लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

PunjabKesari

दूल्हे के चाचा हरसहाय पिता रतिराम ने बताया कि वे अपने भतीजे मनोज लखनलाल अहिरवार(दूल्हा) को महोबा जिले के चरखारी तहसील थाना क्षेत्र के स्वासा गांव में बयाहने आया थे। इसी दौरान महाराजपुर थाना क्षेत्र के पास उनका 4 पाहिया वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा।

PunjabKesari

मृतक
1 - घनश्याम/परमा 50
2 - रामरतन/अमना 40
3 - कुलदीप/हरप्रसाद 22
4 - रामदीन जानकी पनवाड़ी निवासी 50
5 - सत्रपाल /वीरसिंह ड्राइवर 40
6 - राजू/भैयालाल पटाखा वाला 40
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!