Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2025 06:51 PM
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक के साथ आई युवती ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और उसने शक्तिवर्धक कैप्सूल खाया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। होटल स्टाफ उसे अस्पताल भी ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि नशे की हालत में युवक ने शक्तिवर्धक कैप्सूल गटका है इससे उसका ब्लड प्रेशर बढऩे से हार्ट अटैक आया होगा। जिसे लेकर पुलिस अब जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एनडीए कॉलोनी निवासी 28 साल का युवक हिमांशु हितैषी इंदौर से ग्वालियर आया था। यहां थाटीपुर के मयूर मार्केट में स्थित होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में ठहरा था। रात करीब 9 बजे दिल्ली निवासी युवती भी हिमांशु के पास आई थी। युवती ने बताया कि जब वह कमरे में दाखिल हुई तब हिमांशु शराब के नशे में था और सिगरेट पी रहा था। उसने हिमांशु को ज्यादा शराब पीने से रोका भी था। लेकिन हिमांशु ने उसकी बात नहीं सुनी। थोडी देर बाद हिमांशु ने शक्तिवर्धक कैप्सूल खाया। फिर उसकी हालत बिगड़ गई।
उसने दम घुटने की शिकायत की। कमरे से बाहर लॉबी में आ गया। उससे बैठा नहीं जा रहा था। जमीन पर लेट कर छटपटाने लगा। हिमांशु की हालत देखकर वह घबरा गई। मदद के लिए होटल स्टाफ को बुलाया। रात एक बजे करीब एंबुलेंस से हिमांशु को अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है युवक ने शराब के नशे के साथ कैप्सूल का सेवन किया है। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिवारों को सूचना दी है इसके साथ ही पुलिस अब घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।