केजरीवाल के बाद अब MP में दिखे CM योगी के डुप्लीकेट, BJP नेताओं के साथ वोट मांगते आए नजर

Edited By meena, Updated: 24 Oct, 2021 12:16 PM

after kejriwal now cm yogi s duplicate in mp

ग्वालियर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के डुप्लीकेट के बाद अब खंडवा के भीकनगांव क्षेत्र के सतवाड़ा में डुप्लीकेट योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे यहां खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सचिव...

खंडवा: ग्वालियर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के डुप्लीकेट के बाद अब खंडवा के भीकनगांव क्षेत्र के सतवाड़ा में डुप्लीकेट योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे यहां खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सचिव पंकजा मुंडे के साथ वोट मांगने पहुंचे थे। हूबहू योगी आदित्यनाथ को देखकर कार्यकर्ता भी चौंक गए। सच्चाई जानने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच उनसे मिलने की होड़ लग गई।

PunjabKesari

जी हां डुप्लीकेट योगी आदित्यनाथ का असली नाम संत जोगी विजेन्द्र नाथ है। वे इंदौर में रहते हैं और नाथ संप्रदाय के संत हैं। उनकी शक्ल योगी आदित्यनाथ से इतनी मिलती है कि पहली नजर में कोई भी देखे तो धोखा खा जाए। वे भी हर समय गेरुआ वस्त्र धारण किए रहते हैं और बीजेपी के कट्टर समर्थक हैं। जैसे ही वे शनिवार को चुनावी सभा में पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच होड़ मच गई। सभा के दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सब उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

PunjabKesari

खंडवा उपचुनाव के लिए सतवाड़ा में एक सभा के लिए कैलाश विजयवर्गीय और पंकजा मुंडे के साथ संत जोगी विजेन्द्र नाथ भी पहुंचे। उन्हें देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। पहली नजर में सभी को लगा योगी आदित्यनाथ एमपी उपचुनावों के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। लेकिन जब लोगों को ये पता चला कि ये तो यूपी के सीएम योगी के डुप्लीकेट हैं तो आश्चर्य और बढ़ गया।
ये हैं ग्वालियर के केजरीवाल! जिनका चाट खाने दूर दूर से आते हैं लोग...

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!