Edited By meena, Updated: 03 Feb, 2024 03:27 PM

मध्य प्रदेश के सीनियर IAS अफसर के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ चैट वायरल हो रही है...
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीनियर IAS अफसर के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ चैट वायरल हो रही है। इस पोस्ट से हड़कंप मचा हुआ है। 2001 बैच के आईएएस अधिकारी पी नरहरि ने हालांकि अफसर ने इसे फर्जी बताया है पुलिस से इसकी शिकायत की है। वहीं उस चैट का दूसरा पक्ष रही महिला की ओर से भी शिकायत का आवेदन पत्र मिला है। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्ट्या यह चैट कूटरचित दिख रही है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि के नाम से एक अश्लील वाट्सएप चैट सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है। इसे पी नरहरि और किसी महिला अधिकारी के बीच की बातचीत बताया जा रहा था। मामले की जानकारी सामने आने के बाद आइएएस अधिकारी पी नरहरि ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र से शिकायत की थी। इस पर पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा था।
पुलिस ने गुरुवार रात मामले में आइपीसी 469 जाली इलेक्ट्रोनिक दस्तावेज़ किसी पक्ष की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और बदनाम करने की साजिश की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा कि प्रथम दृश्य जो चैट वायरल हो रही है वह कूट रचित तरीके से तैयार करना लग रहा है। आईएएस पी नरहरि और महिला ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की है।