दिन में कपड़े सिलने वाला रात को बन जाता था हैवान! 34 ट्रक डाइवरों की कर चुका हत्या, अब हुआ एक और खुलासा

Edited By meena, Updated: 28 Nov, 2025 09:41 PM

big revelation regarding the order of killing of 34 truck drivers khamra

34 ड्राइवरों के सीरियल किलर जो दिन में कपड़े सिलता था और रात को ट्रक ड्राइवरों को शिकार बनाता था...इस खूंखार अपराधी आदेश खामरा को पुलिस आज छतरपुर..

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : 34 ड्राइवरों के सीरियल किलर जो दिन में कपड़े सिलता था और रात को ट्रक ड्राइवरों को शिकार बनाता था...इस खूंखार अपराधी आदेश खामरा को पुलिस आज छतरपुर लाया गया। दरअसल आरोपी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद था जिसे छतरपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लाई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी बहुत कष्टकारी होती है मैंने उन्हें मुक्ति दे दी। आरोपी गरीबी, अपमान और पिता की मारपीट को अपने अपराधों की ढाल बनाता था और घूम घूम कर शिकार ढूंढता था। उसका शिकार को फंसाने का ढंग बेहद हैरान कर देने वाला होता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बेहद सनसनीखेज खुलासे किए।

दरअसल, छतरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे न्याय पथ अभियान के तहत थाना मातगुंवा पुलिस ने 8 वर्ष पुराने हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के प्रकरण में फरार चल रहे आदतन अपराधी आदेश खामरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदेश खामरा पिता गुलाब चंद्र खामरा निवासी खिरिया मोहल्ला, मंडीदीप जिला रायसेन, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में लिप्त है। हाल ही में वह भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद था

शुक्रवार को कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए पुलिस एसपी अगम जैन ने बताया कि थाना मातगुंवा क्षेत्र में वर्ष 2017 में फरियादी वसीम अहमद की रिपोर्ट पर ट्रक क्लीनर की हत्या, ड्राइवर की हत्या का प्रयास और लूट का प्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले में पूर्व में आरोपी तुकाराम निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि आदेश खामरा तब से फरार था। न्याय पथ अभियान के तहत सक्रियता बढ़ाने पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। छतरपुर पुलिस उसे भोपाल से ट्रांजिट रिमाण्ड पर छतरपुर लायी और छतरपुर जिले के मातगुवां में हुई ट्रक क्लीनर की हत्या और ड्राईवर की हत्या का प्रयास मामले का खुलासा किया।

PunjabKesari

सबसे पहले जानिए कि कौन है आदेश खामरा

आदेश खामरा भोपाल के बाहरी इलाके में एक छोटी सी दर्जी की दुकान थी। वहां दिन भर वह सिलाई मशीन पर कपड़े सिलता रहता और रात को खौफनाक वारदातों को अंजाम देता। उसका स्वभाव ऐसा था कि कोई उस पर भरोसा ही नहीं कर सकता कि वो एक बेरहम अपराधी है, जो रात को ऐसे जुर्म को अंजाम देता होगा। वह अब तक भोपाल जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अन्नू कपूर उस पर फिल्म भी बनाने जा रहे हैं।

आठ साल में 34 ट्रक ड्राइवरों का बेरहम क़त्ल करने वाला सीरियल किलर आदेश खामरा

आदेश खामरा नाम का यह दरिंदा करीब आठ वर्षों तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में घूम-घूमकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनरों की हत्या करता रहा। पकड़े जाने पर उसने 34 हत्याओं का जुर्म कबूल किया। पूछताछ में बोला ड्राइवर-क्लीनर की जिंदगी बहुत कष्टकारी होती है मैंने उन्हें मुक्ति दे दी। गरीबी, अपमान और पिता की मारपीट को अपने अपराधों की ढाल बनाता था।

ऐसे फंसाता था शिकार

गैंग के साथ ढाबों पर ड्राइवरों से दोस्ती करता और कोडवर्ड में कहता- भाई साहब कुछ मीठा तो खिला दो, जिसका मतलब- शिकार जाल में फंस गया होता था और ट्रक में बैठकर मौका मिलते ही हत्या लाश फेंककर माल ग्वालियर में और ट्रक यूपी-बिहार-नॉर्थ-ईस्ट में बेच देता था।

PunjabKesari

ऐसे खुला सीरियल किलर का राज

2018 में शक्कर से भरे एक ट्रक का जीपीएस लोकेशन कानपुर के पास संदिग्ध तरीके से बंद हुआ। जांच में जयकरण नाम का संदिग्ध पकड़ा गया और उसी की निशानदेही पर खामरा को सुल्तानपुर (उप्र) से गिरफ्तार किया गया। आदेश खामरा की गैंग में जयकरण, तुकाराम बंजारा, सुनील खटीक और बलजिंदर उर्फ साहब सिंह शामिल थे। मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने पर खामरा टूट गया और 34 हत्याओं का राज खोला। फिलहाल वह भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है और उसके अपराधों की लंबी सूची को देखते हुए इसका शेष जीवन भी सलाखों के पीछे ही बीतेगा।

अभियान में अब तक 655 से अधिक आरोपी गिरफ्तार..

जिले में न्याय पथ अभियान के तहत विभिन्न थानों द्वारा वर्षों से लंबित मामलों में फरार आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। अब तक 655 से अधिक फरार और इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर साढ़े 7 लाख रुपये से अधिक का पुरस्कार घोषित था।

एसपी ने बताया कि आरोपी आदेश खामरा भोपाल, रायसेन, गुना, छतरपुर, भिंड, अशोकनगर सहित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बेमेतरा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में वांछित रहा है। इस कार्रवाई में एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंकुर चौबे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र पटेल सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!