CM मोहन के बेटे की शादी बनेगी सादगी की मिसाल, रस्मों की तस्वीरें आई सामने...आशीर्वाद देने पहुंच रहे कई VVIP

Edited By meena, Updated: 29 Nov, 2025 01:27 PM

cm mohan s son s wedding will be a simple affair with many vvips arriving to of

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी पूरी तरह सादगी से करने जा रहे हैं...

 उज्जैन (विशाल सिंह) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी पूरी तरह सादगी से करने जा रहे हैं। रविवार को उज्जैन के पवित्र शिप्रा तट पर होने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में अभिमन्यु की शादी डॉ. ईशिता पटेल से होगी। खास बात यह है कि सीएम अपने बेटे के साथ 20 अन्य जोड़ों की भी शादी करवा रहे हैं और खुद सभी जोड़ों के ‘बाबुल’ बनकर आशीर्वाद देंगे।

PunjabKesari

10–12 रुपए में छपा निमंत्रण, ‘उपहार न लाएं’ का संदेश

सीएम ने इस आयोजन के लिए जो कार्ड छपवाया है, उसकी कीमत मात्र 10–12 रुपए बताई जा रही है। कार्ड पर बेटे-बहू के साथ सभी 21 जोड़ों के नाम भी दर्ज हैं। कार्ड में साफ लिखा है- “उपहार न लाएं”। इस कदम को खर्चीले विवाह समारोहों पर रोक और समाज में मितव्ययिता का संदेश देने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

PunjabKesari

देशभर में चर्चा में उज्जैन का यह साधारणीकरण वाला आयोजन

सादगीपूर्ण इस विवाह सम्मेलन की चर्चा न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में हो रही है। आयोजन के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल, थावरचंद गेहलोत, आनंदीबेन पटेल समेत कई VVIP को निमंत्रण भेजा गया है। मुख्यमंत्री की बड़ी बहन कलावती यादव उज्जैन नगर निगम की सभापति ने बताया कि शादी समारोह में मध्य प्रदेश के सभी मंत्री, राज्यपाल, सहित पूरी कैबिनेट सदस्य, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, रिश्तेदार और समाज के लोगों को भी आमंत्रण दिया गया है। केंद्र से भी कई बड़े नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

पूरा खर्च उठा रहा है यादव परिवार, 42 परिवारों से नहीं ली कोई राशि

इस सामूहिक विवाह का खर्च पूरी तरह यादव परिवार उठा रहा है। 42 परिवारों से एक रुपये तक नहीं लिया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, नवविवाहित जोड़ों को सोने-चांदी के जेवर, बाइक और अन्य उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।

PunjabKesari

पारंपरिक रस्मों के साथ शुरू हुए कार्यक्रम

शुक्रवार को उज्जैन की गीता कॉलोनी स्थित पुश्तैनी घर से माता पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी के प्री-वेडिंग समारोह की रौनक शुक्रवार को देखने लायक रही। शादी से पहले आयोजित माता पूजन, मंडप, मेहंदी और डांस से जुड़े कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें सीएम मोहन यादव सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है। सुबह के शुरुआती कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण सीएम शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन दोपहर बाद होने वाले समारोहों में उन्होंने सपत्नीक भाग लिया।

PunjabKesari

मेहंदी समारोह में दूल्हा बने डॉ. अभिमन्यु और दुल्हन डॉ. इशिता एक साथ नजर आए। परिवार के साथ मिलकर उन्होंने पारंपरिक रस्मों का आनंद लिया। पूजन के बाद का पारिवारिक उत्सव माहौल को और भी रंगीन करता दिखा।

डॉ. अभिमन्यु यादव और खरगोन की डॉ. इशिता का विवाह 30 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह में होने जा रहा है। इसके लिए उज्जैन के सांवरा खेड़ी में विशेष तैयारियां चल रही हैं। इस समारोह में कुल 21 जोड़े एक साथ सात फेरे लेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री के बेटे और बहू भी शामिल होंगे। समारोह को लेकर प्रशासन और परिवार दोनों ही स्तर पर उत्साह का माहौल है।

शहर के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारी ओर से सुरक्षा के सभी इंतजाम है। महाकाल की नगरी होने के कारण यहां पर जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगे रहते हैं। मुख्यमंत्री जी के घर पर शादी समारोह होने के कारण काफी संख्या में वीआईपी का आगमन होगा जिसे लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!