परिवहन घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा कांग्रेस विधायकदल, उमंग सिंघार बोले- जनहित के मुद्दों से भाग रही सरकार

Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2025 01:30 PM

congress legislature party will go to supreme court regarding transport scam

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 24 मार्च सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा...

भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 24 मार्च सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकदल ने निर्णय लिया है कि वो परिवहन घोटाले की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

परिवहन घोटाले में सुप्रीम कोर्ट

उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार परिवहन घोटाले को लेकर लीपापोती करने में लगी है। इसमें शामिल बड़े मगरमच्छों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी जिसपर सरकार भाग रही है। परिवहन मामले में कई केंद्रीय जांच एजेंसियां भी काम कर रही हैं लेकिन ये पता नहीं कर पाई की सोने की ईंटें किसकी है। ऐसे में कांग्रेस विधायकदल ने तय किया है कि परिवहन घोटाले की जांच की मांग को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

चिंतामणि मालवीय मामला

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये मामला भाजपा का अंदरूनी मामला है लेकिन अगर कोई जनप्रतिनिधि किसानों का मुद्दा सदन में उठा रहा है वो भी मुख्यमंत्री के गृह जिले का तो सरकार को तत्काल किसानों की बात सुननी चाहिए। वहीं किसानों को विश्वास में लेकर जमीन अधिग्रहण करना चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। बाकी चिंतामणि मालवीय को भाजपा ने जो किया है उसपर सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि भाजपा अजब है गजब है।

विधानसभा सत्र और कांग्रेस के मुद्दे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार सदन में विधायकों के जवाब स्पष्ट नहीं दे रही है। वो जनहित के मुद्दों से भाग रही है। सदन की कार्यवाही लाइव नहीं करवाना चाहती। इसके लिए कांग्रेस विधायकदल ने सदन के अंदर भी आवाज उठाई है और बाहर अलग अलग प्रदर्शन कर हमने किसानों, बेरोजगारी, महिलाओं, छात्रों, कर्ज, घोटाले और भर्तियों समेत कई मुद्दों पर सरकार को जगाने का प्रयास किया है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हमने प्रदेश की जनता के हर मुद्दे को उठाया है लेकिन सरकार कुम्भकरण की नींद सो रही है।

लोकायुक्त डीजी को हटाना

सौरभ शर्मा की जांच चल रही है ऐसे में लोकायुक्त डीजी को हटाना मतलब या तो लीपापोती चल रही है या फिर सरकार इस मामले बड़े मगरमच्छों को बचाने की कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!