Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2020 10:57 AM

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने मीडिया को गोदिमीडिया करार देते हुए कहा कि सबकुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड होता है। लोग सरकार की...
भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने मीडिया को गोदिमीडिया करार देते हुए कहा कि सबकुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड होता है। लोग सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज न उठा सकें इसलिए ध्यान भटकाने के लिए मीडिया में कुछ और ही हाइलाइट कर दिया जाता है। जबकि देश-दुनिया में सच्चाई कुछ और ही चल रही होती है। जो सच में हैं वो मीडिया की सुर्खियां न बन जाए इसलिए मोदी जी कुछ और ही हाइलाइट करवा देते हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यसभा सासंद ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि सब कुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड है। जब कोरोना ज्यादा हुआ तो उसे हाइलाइट करने की बजाय“सुशांत-सुशांत” होता रहा। फिर चीन ने हमारे जवान मारे तो “रिया-रिया” इसके बाद GDP -23% हुई तो “कंगना-कंगना” और अब जबकि कृषि बिल के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरे तो मीडिया की सुर्खियों में किसानों की बजाय “दीपिका-दीपिका” होता रहा। मोदी जी को “सपनों का सौदागर” इसीलिए तो कहते हैं।”
