फेमस हास्य कलाकार राजपाल यादव पहुंचे बागेश्वर धाम, बोले-ये धाम छुआछूत, आडंबर असमानता से दूर,धीरेंद्र शास्त्री कर रहे समाज मार्गदर्शन

Edited By Desh sharma, Updated: 03 Dec, 2025 07:51 PM

famous comedian rajpal yadav arrived at bageshwar dham

छतरपुर मे करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में आम और खास लोग समय मिलते ही अपनी हाजिरी लगाने से नहीं चूकते हैं। बुधवार को जाने-माने हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने बालाजी के दरबार में माथा टेकते हुए बागेश्वर महाराज का आशीर्वाद दिया।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर मे करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में आम और खास लोग समय मिलते ही अपनी हाजिरी लगाने से नहीं चूकते हैं। बुधवार को जाने-माने हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने बालाजी के दरबार में माथा टेकते हुए बागेश्वर महाराज का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस उम्र में युवा साथी भविष्य संवारने की योजना तैयार करते हैं उस उम्र में महाराज श्री समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। बागेश्वर धाम समानता और समदर्शिता की धारा प्रवाहित करने का प्रमुख केंद्र बन गया है। राजपाल यादव ने दर्शकों को सम्मान देते हुए उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

बागेश्वर धाम पहुंचे राजपाल यादव ने बाला जी का आशीर्वाद लेने के बाद गौशाला पहुंचकर गौ माता को चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने महाराज श्री से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, साथ ही पिछले दिनों वृंदावन के प्रख्यात संत पूज्य प्रेमानंद महाराज से हुई मुलाकात के बारे में विचार साझा किये।

उन्होंने महाराज श्री की जन्मभूमि देखी और अपने अनुभव का एक वीडियो ब्लॉग भी बनाया। राजपाल यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम में छुआछूत, आडंबर और असमानता से परे एक सकारात्मक, पवित्र और समदर्शी वातावरण महसूस होता है। महाराज श्री युवाओं के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने बालाजी से प्रार्थना की कि महाराज श्री को स्वस्थ रखें ताकि वह राष्ट्र और विश्व के कल्याण की सेवा में निरंतर लगे रहे। यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम का यह दरबार समाज, राजनीति, परिवार और विश्व नीति की सेवा का प्रतीक बन गया है।

माताजी ने राजपाल यादव को दिया नया नाम “गुल्लू”

बागेश्वर महाराज की माताजी से भेंट करने के दौरान माताजी ने उन्हें गुल्लू नाम से पुकारा। माताजी ने कहा कि भागम भाग फिल्म में उनका नाम गुल्लू था, माताजी ने समझा कि यही उनका असली नाम है, इसलिए उन्होंने गुल्लू नाम से ही पुकारा। गुल्लू नाम सुनते ही राजपाल ने खूब ठहाके लगाए और कहा कि महाराज श्री की माताजी उनकी छोटी मां है आज से उनके लिए वह गुल्लू है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!