पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लिया, शराब घोटाले में बड़ा एक्शन
Edited By meena, Updated: 18 Jul, 2025 01:24 PM

छत्तीसगढ़ में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य...
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी में हिरासत में लिया है। ईडी ने चैतन्य बघेल के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में मिले नए सबूतों के तहत चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है। ईडी ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए चैतन्य बघेल को भिलाई स्थित निवास से हिरासत में लिया है। ईडी के कई अधिकारी भिलाई पहुंचे और चैतन्य बघेल को लेकर रायपुर दफ्तर के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि मामले में नए सबूत मिलने के बाद ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर की तलाशी ली और घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए। उधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

जन्मदिन पर ईडी ने की कार्रवाई
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा था कि,‘आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। पिछले साल 2023 में मेरे जन्मदिन में ईडी आई थी। इस बयान के बाद पूर्व सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद ईडी ने बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी की है।

भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा- पूर्व सीएम बघेल
ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि- ये कितना भी ताकत लगा ले ‘भूपेश बघेल ना टूटेगा, ना झुकेगा।' यह लड़ाई लड़ेंगे यह सत्य की लड़ाई है, पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को यह टारगेट करके रखे हैं। दबाने की कोशिश, तोड़ने की कोशिश, प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश ये एजेंसियों के माध्यम से कर रहे हैं।