जर्मनी की गोरी को भाया MP का देसी लड़का, ग्वालियर में इंडियन कल्चर में हुई शादी, गोरों ने खूब की मस्ती

Edited By meena, Updated: 06 Feb, 2025 01:43 PM

gwalior boy brought white bride from germany

से में विदेशी लड़कियां भारतीय रीति रिवाज के साथ भारतीय युवाओं से शादी करने को पहल दे रही है...

ग्वालियर : विदेशी लड़कियों को भारतीय संस्कृति और भारतीय युवा खूब भा रहे हैं। ऐसे में विदेशी लड़कियां भारतीय रीति रिवाज के साथ भारतीय युवाओं से शादी करने को पहल दे रही है। इस कड़ी में ग्वालियर चंबल अंचल में हाल ही में हुई एक शादी भी जुड़ गई है। जहां जर्मनी की निवासी वधु एमिली और अंचल के निवासी राहुल बोहरे ने शादी रचाई।

PunjabKesari

इस शादी समारोह में भारतीय और जर्मन दोनों देशों की संस्कृतियों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। खास बात यह कि एमिली के रिश्तेदार शादी में भारतीय कपड़े पहनकर शामिल हुए। शादी की सारी रस्में भारतीय संस्कृति के अनुसार हुई। वरमाला के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनियों के बीच राहुल और एमिली ने अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए। जब राहुल और एमिली ने अग्नि के सात फेरे लिए तो अनुवादकों द्वारा प्रत्येक फेरे में पढ़े जाने वाले वैदिक मंत्रों को दूल्हा-दुल्हन को समझाया गया।

PunjabKesari

दरअसल, भिंड के मूल निवासी इंजीनियर राहुल बोहरे पिछले 8 वर्षों से जर्मनी की एक कंपनी में काम कर रहे हैं। उसी कंपनी में एमिली भी काम करती है। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला किया। एमिली ने बताया कि राहुल की ओर से ही प्यार और विवाह प्रस्ताव रखे गए, जिस पर एमिली ने बिना किसी झिझक के तुरंत हां कह दिया। शादी के लिए एमिली के माता-पिता भी राजी हो गए।

PunjabKesari

इधर पारंपरिक ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद राहुल को पूरा भरोसा था कि उसके माता-पिता उसकी भावनाओं को जरूर समझेंगे। राहुल ने अपने पिता को एमिली के बारे में बताया। पिता ने तुरंत सहमति जताते हुए बच्चों की खुशी में अपनी खुशी बताई। बोहरा परिवार के हां कहते ही जर्मनी और ग्वालियर दोनों जगह शादी की तैयारियां शुरू हो गईं।

PunjabKesari

बीती रात शहर के नजदीक एक रिसॉर्ट में भव्य समारोह में राहुल और एमिली की शादी की रस्में निभाई गई। बोहरे परिवार के करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के साथ-साथ जर्मनी से एमिली के तीन दर्जन रिश्तेदार भी शादी में शामिल हुए, जो पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे हुए थे। अब इस शादी के वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!