Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Aug, 2025 05:46 PM

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया। मृतका की पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति संजू निषाद...
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया। मृतका की पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति संजू निषाद है। दोनों ने 2024 में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती होने के बाद लव मैरिज की थी।
क्या है पूरा मामला?
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के धुर्राबांधा गांव की रहने वाली संगीता निषाद और संजू निषाद की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और 2024 में दोनों ने शादी कर ली। शादी से पहले ही संगीता गर्भवती हो गई थी, जिसके चलते संजू ने दवा देकर गर्भपात करवा दिया था। लेकिन शादी के बाद भी संगीता दोबारा गर्भवती हो गई। इसी बात पर संजू ने शक करना शुरू कर दिया। संजू का आरोप कहना था कि शादी के बाद उसने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए, फिर संगीता गर्भवती कैसे हुई। इसी शक को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। 18 अगस्त की रात बहस इतनी बढ़ गई कि संजू ने गुस्से में आकर पत्नी का गला चाकू से रेत दिया और शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया।
गुमशुदगी से लेकर हत्या का खुलासा
महिला के मायके वालों ने 20 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 26 अगस्त को बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में नदी किनारे बोरे में एक शव मिला। जांच में शव की पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई। शव पर चाकू के वार के निशान मिलने के बाद पुलिस को पति पर शक हुआ। पूछताछ में आरोपी संजू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया