सिंधिया को चुप कराना पड़ा भारी! जीतू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों पर उतरे सिंधिया समर्थक मंत्री

Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2021 01:51 PM

jitu patwari s taunt on scindia s tweet politics on him

ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनके मध्य प्रदेश सरकार में समर्थित मंत्री फुल फॉर्म पर हैं और वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में एक लफ्ज़ भी सुनना बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस नेता सोशल मीडिया में...

भोपाल(इज़हार हसन खान): ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनके मध्य प्रदेश सरकार में समर्थित मंत्री फुल फॉर्म पर हैं और वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में एक लफ्ज़ भी सुनना बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। हालत यह है कि अगर कोई कांग्रेस नेता सोशल मीडिया में भी सिंधिया पर कटाक्ष करता है तो वो उस पर टूट पड़ते हैं। ताजा मामला कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी से जुड़ा है।

PunjabKesari

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और फिर बीजेपी जॉइन करने के बाद से कांग्रेस के नेता लगातार सिंधिया को बिकाऊ और गद्दार जैसे शब्दों से संबोधित करते आ रहे हैं। सिंधिया ने छत्तीसगढ़  विधानसभा में मंगलवार को हुए घटनाक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और कहा कि अब कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ साफ हो गया है।

PunjabKesari

सिंधिया ने ट्वीट में लिखा- "भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं। प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए, वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे। कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है!"

PunjabKesari

सिंधिया का ट्वीट करना था कि सिंधिया पर घात लगाए बैठे मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए सिंधिया को टिकाऊ और बिकाऊ जैसे मामले पर चुप रहने की नसीहत दे डाली। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा-"बिकाऊ/टिकाऊ जैसे शब्द आपके मुंह से सुनकर, यह संसार स्तब्ध हो जाएगा, फिर अपनी ही हंसी रोक नहीं पाएगा! निजी स्वार्थ के लिए "चरण-चाटुकारिता" कैसे की जाए? अवसर का लाभ उठाने के लिए, निष्ठा कैसे प्रमाणित की जाए? यह देश आप ही के चरित्र के जरिए जान चुका है!इसलिए, बेहतर है चुप रहें!"

PunjabKesari

जीतू पटवारी का सिंधिया को ट्वीट पर लिखना था कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के सिंधिया समर्थित मंत्री जीतू पटवारी पर टूट पड़े। इसमें सबसे पहले राज्यमंत्री बृजेंद्र यादव आए उन्होंने जीतू पटवारी के ट्वीट पर लिखा-"चरण चाटूकारिता में आपकी पार्टी न जाने कितने मुकाम हासिल कर चुकी है जीतू जी आप भी उसी परंपरा की कड़ी बनते जा रहे हो ऐसी अनर्गल बयानबाजी उसी चाटूकारिता की पहचान है। बोलने व लिखने से पहले सत्ता जाने के बाद से शिथिल पड़ी बुद्धि का थोड़ा तो उपयोग किया करो आखिर कब तक बौखलाहट में जियोगे।"

PunjabKesari

मामला यहीं नहीं रुका मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तो जीतू पटवारी के ट्वीट पर आपत्तिजनक शब्दों का ही इस्तेमाल कर दिया। तो वही कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अपनी पार्टी को "तेल लेने" भेजने वाले निष्ठा की बात कर रहे हैं। झूठ से लड़ने की अगर कोई कोशिश करे तो आप और आपके आकाओं के पूरे बदन में आग लग जाती है। अपने स्तर और चाल चरित्र को देखकर @JM_Scindia जी जैसे जनसेवक पर टिप्पणी करा कीजिये @jitupatwari जी।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!