‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक

Edited By meena, Updated: 18 Apr, 2025 02:13 PM

jyotiraditya s blunt statement on bengal violence

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा...

इंदौर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि वह "शांति बनाए रखने में विफल रही"। बता दें कि 11 और 12 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती, धुलियान, जंगीपुर और अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी। दंगों में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari

केंद्रीय संचार मंत्री ने यहां कहा, "जो राज्य सरकार शांति का माहौल बनाए नहीं रख सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।" उन्होंने गुरुवार को मणिपुर में क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जो जातीय संघर्षों से प्रभावित है। सिंधिया ने कहा कि उन्होंने इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ बैठक की अध्यक्षता की, जिसके दौरान अधिकारियों ने राज्य में वर्तमान में क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "गुरुवार को मणिपुर के राज्यपाल के साथ मेरी बहुत सफल बैठक हुई। दो घंटे की बैठक में मणिपुर के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि हमें आने वाले दिनों में इस राज्य की प्रगति के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों के साथ मिलकर किस तरह का रोडमैप तैयार करना है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

158/2

14.5

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 46 runs to win from 5.1 overs

RR 10.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!