भोपाल: अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे लौहपुरुष का अपमान बताया है।

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद कर उनके नाम पर खुद धरोहरों का नामकरण करती है, लेकिन जो लोग जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने लगते हैं।
बता दें कि दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोटेरा स्टेडियम के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ नाम की घोषणा की है।
जम्मू: मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो गिरफ्तार
NEXT STORY