श्रेयांश-प्रियांश हत्याकांड: पांचों दोषियों को उम्रकैद, फैसले पर रो पड़े पिता, कहा-हाइकोर्ट जाउंगा

Edited By meena, Updated: 27 Jul, 2021 02:11 PM

life imprisonment to the accused of shreyansh priyansh murder case

सतना जिले के चित्रकूट में ढाई साल पहले हुए 6 वर्षीय जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या के मामले में माननीय न्यायालय ने 5 आरोपियों को सजा सुना दी है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से एक ने सेंट्रल जेल सतना में फांशी लगाकर...

सतना(रविशंकर पाठक): सतना जिले के चित्रकूट में ढाई साल पहले हुए 6 वर्षीय जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या के मामले में माननीय न्यायालय ने 5 आरोपियों को सजा सुना दी है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से एक ने सेंट्रल जेल सतना में फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 886 दिन से विचाराधीन मामले में सप्तम न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह की अदालत ने इस बहुचर्चित मामले पर पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है, तो वही पीड़ित पक्ष ने अदालत से फांसी की उम्मीद की थी। पीड़ित पक्ष इस फैसले से असंतुष्ट नजर आया और हाई कोर्ट में अपील करने की बात भी कही है।

PunjabKesari

श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में 12 फरवरी 2019 को एक ऐसा हत्या कांड हुआ था, जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। तेल कारोबारी बृजेश रावत के 6 साल के मासूम जुड़वा बेटों प्रियांश और श्रेयांस का दिन दहाड़े स्कूल परिषर में स्कूल बस से कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया गया था। एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी और 20 लाख रूपए देने के बाद भी आरोपियों ने दोनों मासूमों को मौत के घाट उतार यमुना नदी के अघौसी घाट में पत्थर बांधकर फेंक दिया था।

PunjabKesari

इस जघन्य अपराध के छह आरोपी चिन्हित किए गए थे, जिसमें से एक आरोपी ने जेल के अंदर ही पूर्व में खुद को फांसी लगा ली थी। तो वही पांच आरोपीओं पर कोर्ट सुनवाई कर रही थी। आपको बता दें कि श्रेयांश और प्रियांश यह दोनों मासूम जुड़वा भाई थे जो चित्रकूट के तेल कारोबारी बृजेश रावत के कुल का चिराग थे। जिन्हे चंद पैसों की लालच में इन दोनों मासूमों का दिनदहाड़े स्कूल बस से उतारकर अपहरण कर लिया गया था, पीड़ित परिवार से आरोपियों ने एक करोड़ की फिरौती की मांग की थी। परिवार ने प्रारंभिक 20 लाख रुपए भी दिए। बाबजूद इसके हत्यारों ने दोनों जुड़वा भाइयों को मौत के घाट उतार दिया था। यही नहीं लाशों को पत्थर से बांधकर यमुना नदी में फेंक दिया।

PunjabKesari

माननीय न्यायालय ने आज 26 जुलाई को मामले पर फैसला सुनाते हुए घटना के पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। ये सजा अलग अलग मिलेगी। फैसले में आरोपी पद्मकान्त शुक्ला, राजू द्विवेदी और लकी तोमर को अदालत ने धारा 302 और धारा 364 A, 328 के तहत दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं विक्रम और अपूर्व यादव को 120 B और 364 A, 328 के तहत उम्र कैद की सजा मुकर्रर की है। 

PunjabKesari

वही प्रियांश और श्रेयांश के पिता बृजेश रावत न्यायालय के इस फैसले से असंतुष्ट नजर आए उन्होंने कहा कि हमने न्यायालय से इस जघन्य अपराध के आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की उम्मीद लगाई थी जो पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने यह भी कहा कि मौत की सजा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम उच्च न्यायालय हाई कोर्ट में अपील करेंगे। वही इस मामले में केस की पैरवी करने वाले वकील भी असंतुष्ट नजर आए और हाई कोर्ट की शरण मे जाने की बात की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!