Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Dec, 2025 06:02 PM

IIM इंदौर में एक गंभीर मामले को लेकर मंगलवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने संस्थान के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। ABVP ने आरोप लगाया कि IIM की प्लेसमेंट कमेटी के सदस्य हर्षित केजरीवाल ने एक...
इंदौर (सचिन बहरानी): IIM इंदौर में एक गंभीर मामले को लेकर मंगलवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने संस्थान के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। ABVP ने आरोप लगाया कि IIM की प्लेसमेंट कमेटी के सदस्य हर्षित केजरीवाल ने एक ऑफ-कैंपस कार्यक्रम में 5–6 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न किया और शिकायत दर्ज होने के बाद भी संस्थान ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
आरोप : एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं, आरोपी कैंपस में सक्रिय
ABVP का कहना है कि संबंधित छात्राें ने औपचारिक शिकायत संस्थान को दे दी थी, लेकिन घटना को एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो आरोपी को किसी जिम्मेदारी से हटाया गया और न ही किसी तरह की सख्त कार्रवाई की गई।
संगठन ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्र अभी भी कैंपस में सक्रिय है। IIM की आधिकारिक वेबसाइट पर उसका नाम अब भी प्लेसमेंट कमेटी सदस्य के रूप में दर्ज है। प्लेसमेंट कमेटी के चेयरपर्सन मुहम्मद सुहैद और प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो. अभिषेक मिश्रा पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। ABVP ने इसे "संस्थान की प्रतिष्ठा बचाने" के नाम पर छात्राओं की शिकायत को दबाने की कोशिश बताया है।
ABVP की मांगें
संगठन ने IIM प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि आरोपी छात्र हर्षित केजरीवाल को तुरंत प्लेसमेंट कमेटी व सभी छात्र-संबंधित जिम्मेदारियों से हटाया जाए। आवश्यकता पड़ने पर उसे संस्थान से निलंबित किया जाए। घटना के समय आरोपी का समर्थन करने वाले छात्रों और सहयोगियों की भी जांच हो। मौजूदा प्लेसमेंट कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की जाए। पीड़ित छात्राओं को मानसिक, कानूनी और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाए
मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच हो
ABVP का कहना है कि यह घटना केवल कुछ छात्राओं के साथ अन्याय नहीं, बल्कि पूरे संस्थान की नैतिकता, सुरक्षा और जवाबदेही का बड़ा प्रश्न है। कैंपस के बाहर ABVP कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए संस्थान प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।