कलेक्टर भिंड से विवाद की MLA कुशवाह ने बताई असली वजह! जानिए आखिर किस बात पर हुआ था घमासान!

Edited By Desh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 11:11 PM

mla kushwaha told the real reason for the dispute with collector bhind

कलेक्टर भिंड और विधायक नरेंद्र कुशवाह के बीच बुधवार को जमकर विवाद हुआ था । विवाद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत हाथापाई तक जा  पहुंची थी।

(MP DESK): कलेक्टर भिंड और विधायक नरेंद्र कुशवाह के बीच बुधवार को जमकर विवाद हुआ था । विवाद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत हाथापाई तक जा  पहुंची थी। लेकर अब विधायक नरेंद्र सिंह ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों ये बात इस स्तर तक पहुंच गई थी।

मामले के बारे में बताते हुए विधायक कुशवाह ने कहा है कि जिले के लोग खाद समस्या को लेकर बेहद परेशान है। खाद के लिए कई बार लोग कलेक्टर के पास गए लेकिन उनकी दिक्कत को कलेक्टर ने सुना तक नहीं।  मैंने भी कलेक्टर को फोन किया लेकिन कलेक्टर ने फिर भी मामले की गंभीरता को नहीं समझा और समस्या को नजरअंदाज किया।

PunjabKesari

कलेक्टर बात करने की बजाय बहस करने लगे-कुशवाह

लोगों में गुस्सा भर गया और वो उनके पास आए।  कलेक्टर के रवैये पर लोगों ने उन्हें बताया कि हमने आपको क्या ऐसे ही परेशान होने के लिए वोट दिए थे। खाद के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है।

आपके होते हुए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के दर्द को जानकर वो कलेक्टर बंगले पर बात करने गए।  लेकिन कलेक्टर समस्या सुनने के बजाए बहस करने लगे और उकसाने लगे। मैं खाद की बात करने गया था और वो मामले को मोड़ने के लिए रेत की बात करने लगे। इसी बात से सारा फसाद हुआ।

नरेंद्र कुशवाह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते परेशान लोगों की समस्या का हल करना उनकी जिम्मेवारी है,लेकिन कलेक्टर ने दूसरा ही रुख अपना लिया दिक्कत  तो दूर करने की बजाए वो बहस और उकसाने का काम करने लगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!