Edited By Desh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 04:25 PM

आजकल कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने बयानों के कारण खासे चर्चा में हैं वो अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों बटोर रहे हैं। कही-कहीं उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। अब जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने भी बड़ी बात बोली है
ग्वालियर (MP DESK): आजकल कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने बयानों के कारण खासे चर्चा में हैं वो अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों बटोर रहे हैं। कही-कहीं उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। अब जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने भी बड़ी बात बोली है
जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने कहा है कि जब बगैर पढ़ा लिखा व्यक्ति व्यास पीठ पर बैठकर प्रवचन करेगा तो उसकी वाणी समाज में विद्रोह करने का काम करेगी। अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर रामानंदाचार्य ने ये तीखा कटाक्ष किया है । कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लिव इन में रहने वाली लड़कियो को वेश्या कहा था।
भाषा का हमेशा संयम रखना चाहिए !
आगे जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने कहा कि भाषा का हमेशा संयम रखना चाहिए। क्योंकि जब बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति व्यास पीठ पर बैठकर प्रवचन करता है तो कहीं ना कहीं उसकी वाणी में स्खलन होगा, जो समाज में विद्रोह करने का काम करेगा।
मेरे हिसाब से लिव इन रिलेशनशिप भारत की कभी परंपरा नहीं रही है और ना ही यह स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकती है। आपको बता दें कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री राम दिनेशाचार्य जी स्वामी ग्वालियर में श्रीमद् भागवत गीता के कथावाचन के लिए आए हैं इसी दौरान उन्होंने अनिरुद्धाचार्य महाराज को कड़ा संदेश देती हुई बातें कही है।