Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2023 04:46 PM

हार के बाद नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली साथ ही शायराना अंदाज में उनको दम दिलासा दिया
दतिया : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दतिया से भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने मिश्रा को 8800 वोटों से शिकस्त दी। हार के बाद नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली साथ ही शायराना अंदाज में उनको दम दिलासा दिया। साथ ही साथ इशारों इशारों में उन्होंने एक बड़ी चेतावनी भी दे दी। उन्होंने कहा कि किंचित भ्रम में मत आ जाना समुद्र का पानी उतरता देख समुद्र किनारे मकान मत बना लेना मैं लौटकर आऊंगा ये वादा है।
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
कर्म पथ पर जो मिले
यह भी सही वह भी सही
कार्यकर्ता मुझे प्राणों से प्यारा तब भी था और अब भी है"

बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने मिश्रा को 8800 वोटों से हरा दिया है। हालांकि शुरूआत में कुछ एक राउंड में नरोत्तम मिश्रा ने मामूली बढ़त हासिल की थी। मगर, 13 राउंड की काउंटिंग के बाद मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा है। वह लगातार तीन बार से दतिया के सिटिंग विधायक थे। उन्हें बीजेपी का कद्दावर नेता कहा जाता है। इससे पहले कांग्रेस ने दतिया से पहले अवधेश नायक को टिकट दिया था। मगर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने अवधेश को टिकट दिए जाने का जमकर विरोध किया था। नतीजा यह हुआ कि अवधेश का टिकट काटा गया और पार्टी ने राजेंद्र भारती को अपना प्रत्याशी बनाया था। जिसका फायदा भी कांग्रेस को हुआ कि दतिया की राजनीति में कांग्रेस की वापसी हुई है।