पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 19 minute 34 second जैसा वीडियो Viral, कमरे की खिड़की से बनाया Video

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 Dec, 2025 01:19 PM

19 minutes 34 seconds video obscene video goes viral at kubereshwar dham too

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रसिद्ध कुबरेश्वर धाम में एक बार फिर शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस धाम को लाखों श्रद्धालु आस्था, अध्यात्म और शिवभक्ति का केंद्र मानते हैं, उसी क्षेत्र में अब “डर्टी गैंग” जैसी...

सीहोर (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रसिद्ध कुबरेश्वर धाम में एक बार फिर शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस धाम को लाखों श्रद्धालु आस्था, अध्यात्म और शिवभक्ति का केंद्र मानते हैं, उसी क्षेत्र में अब 'डर्टी गैंग' जैसी गतिविधियों के खुलासे ने पूरे जिले को हिला दिया है।

होटल की खिड़की से बनाया गया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर वायरल
ताज़ा मामला कुबरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित होटल डमरू वाला के कमरा नंबर 201 का है। यहां ठहरे एक कपल का वीडियो सामने के होटल उपासना पैलेस के कर्मचारियों ने खिड़की से मोबाइल के जरिए चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया और लगातार वायरल कर दिया। धर्मस्थल के पास इस तरह की हरकत ने स्थानीय लोगों में भारी रोष पैदा कर दिया है।

पुलिस पहुंची… आरोपी पकड़े भी गए… लेकिन फिर चौंकाने वाला मोड़!
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो बनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में ले गई। लेकिन कुछ ही देर बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया, जिससे मामले पर नए सवाल उठने लगे। होटल डमरू वाला के मैनेजर ने लिखित शिकायत भी दी, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की।

क्या किसी दबाव में कार्रवाई रोकी गई?
यह अब बड़ा सवाल बन चुका है। होटल मैनेजर का कहना है कि ये हमें बदनाम करने की साजिश है। डमरू वाला होटल मैनेजर का कहना है कि हमारी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए सामने वाले होटल के लड़कों ने जानबूझकर वीडियो बनाया। वहीं जब उपासना पैलेस के मैनेजर से बात की गई तो उसने भी मान लिया कि हाँ, वीडियो हमारे होटल के ही लड़कों ने बनाया था। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई में ढिलाई, पूरे मामले को और संदिग्ध बना रही है।

पहले भी विवादों में घिरा रहा है कुबरेश्वर धाम...
कुबरेश्वर धाम इससे पहले भी कई बड़े विवादों और अपराधों के कारण सुर्खियों में रहा है।

  • भीड़ भगदड़ की घटना (2023) – जानें गईं, कई घायल हुए 

           श्रवण मास के दौरान भारी भीड़ प्रबंधन विफल होने पर भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल हुए थे। यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर छाया और सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए थे।

  • चोरी–मारपीट और जेबकटी की घटनाएं

कुबरेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान पहले भी कई बार मोबाइल चोरी, जेबकटी और महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायतें पुलिस के पास पहुंच चुकी हैं।

  • अवैध वसूली और अनियमितताओं की जांच

धार्मिक आयोजनों में अवैध वसूली, पार्किंग घोटाले और मैनेजमेंट की लापरवाही पर भी सवाल उठते रहे हैं।

  • फर्जी बाबा और संदिग्ध व्यक्तियों की एंट्री

श्रद्धालुओं से ठगी की कोशिश करने वाले कई संदिग्ध व्यक्तियों को भी पहले पुलिस पकड़ चुकी है—जो खुद को “सेवक” या “साधु” बताकर धोखाधड़ी करते थे।


क्या धाम क्षेत्र में सक्रिय है कोई बड़ा ब्लैकमेलिंग रैकेट?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ एक वीडियो का मामला नहीं हो सकता है। प्रश्न अब और गहरे हैं कि क्या आरोपी लड़कों के मोबाइल में और भी वीडियो हैं? क्या यह गुप्त रिकॉर्डिंग पहले भी कई श्रद्धालुओं की की गई? क्या धाम की आड़ में कोई ब्लैकमेलिंग गैंग चल रहा है? क्या पुलिस किसी दबाव के चलते सख्त कार्रवाई से बच रही है? पुलिस ने अब जांच तेज करने की बात कही है, लेकिन घटना ने धाम की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!