Edited By meena, Updated: 06 Dec, 2025 03:24 PM

पश्चिम बंगाल की सियासत से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति तक मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सुर्खियों में हैं। हुमायूं कबीर को लेकर कैलाश...
इंदौर (सचिन बहरानी) : पश्चिम बंगाल की सियासत से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति तक मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सुर्खियों में हैं। हुमायूं कबीर को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा हमला बोला है, वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
टीएमसी नेता हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय कबीर बीजेपी में थे और उन्हें चुनाव मैंने ही लड़वाया था, लेकिन अब टीएमसी में जाकर वे विश्वसनीयता साबित करने के लिए नौटंकी कर रहे हैं। कैलाश ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद के प्रति कोई श्रद्धा रही होगी। टीएमसी में भी उनका विरोध है और मुस्लिम समुदाय में भी उनके खिलाफ आवाज उठ रही है। ऐसे में वे अपनी जगह मजबूत करने के लिए अनावश्यक हरकतें कर रहे हैं।

वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के दौरान राहुल गांधी द्वारा यह बयान दिया गया कि विपक्ष के नेता को उनसे नहीं मिलवाया गया—इस पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। कैलाश का कहना है यह तो पुतिन तय करेंगे कि उन्हें किससे मिलना है और किससे नहीं। अगर उन्हें राहुल गांधी में रुचि होती तो जरूर व्यवस्था होती। शायद पुतिन जी ने राहुल जी को पहचान ही लिया होगा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकता पूरी की। कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी।