Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2020 01:23 PM

कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल में दिल को कंपा देने वाला मामला सामने आया था जहां एक नवजात की लाश मिली थी जो पेचकस से बुरी तरह गोदी गई थी। इस मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और अपराधियों का खुलासा भी हो गया। बच्ची को बेरहमी से कत्ल करने वाला कोई और...
भोपाल(इजहार हसन खान): कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल में दिल को कंपा देने वाला मामला सामने आया था जहां एक नवजात की लाश मिली थी जो पेचकस से बुरी तरह गोदी गई थी। इस मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और अपराधियों का खुलासा भी हो गया। बच्ची को बेरहमी से कत्ल करने वाला कोई और नहीं उसकी नानी नाना ही थे। जहां बच्ची की नानी ने बॉडी को बेरहमी से पेचकस से गोदा और नाना ने नवजात की लाश को कपड़े में लपेट कर शिव मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।

इस बेरहमी के पीछे बड़ी वजह बिना शादी के बच्ची को जन्म देना था। मां ने बिना शादी के ही बच्ची को जन्म दिया था जिसके बाद महिला की मां और पिता ने नवजात की पेचकस गोदकर हत्या कर दी थी। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से सामने आए इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी कुंवारी मां बन गई थी। अबोर्शन नहीं होने के बाद बच्ची का जन्म हुआ था, जिसके चलते बच्ची की नानी ने वारदात को अंजाम दिया और नाना ने मंदिर के पास झाड़ियों में लाश को फेंक दिया था।