दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर, जहां दिवाली में प्रसाद के रूप में बंटता है सोना और चांदी, जानिए कहां है ये धाम

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Oct, 2025 01:24 PM

only temple in the world where money and gold silver are distributed on diwali

देशभर में दीपावली के पर्व पर मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है, लेकिन रतलाम के श्री महालक्ष्मी मंदिर में यह पर्व कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है। यहां भक्तों को प्रसाद के रूप में रुपए और सोना-चांदी दिया जाता है। यह सुनने में भले ही...

रतलाम: देशभर में दीपावली के पर्व पर मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है, लेकिन रतलाम के श्री महालक्ष्मी मंदिर में यह पर्व कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है। यहां भक्तों को प्रसाद के रूप में रुपए और सोना-चांदी दिया जाता है। यह सुनने में भले ही अविश्वसनीय लगे, लेकिन यही इस मंदिर की परंपरा है।

PunjabKesari, Ratlam Mahalakshmi Temple, Diwali Special Temple, Madhya Pradesh News, Lakshmi Puja India, Kuber Potli, Ratlam Temple Tradition, Gold and Silver Prasad, Deepavali Celebration, India Unique Temples, Hindu Festival News

अनोखी परंपरा: भेंट दोगुनी होकर लौटती है
मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त दीपावली पर मां लक्ष्मी को रुपए या आभूषण अर्पित करते हैं, साल के अंत तक वह भेंट दोगुनी हो जाती है। यही वजह है कि दीपावली से पहले यहां नोटों की गड्डियां और सोने-चांदी के आभूषण चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं। मंदिर समिति के अनुसार, भक्तों द्वारा चढ़ाए गए धन-आभूषणों की बाकायदा एंट्री की जाती है और उन्हें टोकन दे दिया जाता है। भाई दूज के बाद भक्त अपने टोकन लौटाकर भेंट वापस ले सकते हैं।

PunjabKesari, Ratlam Mahalakshmi Temple, Diwali Special Temple, Madhya Pradesh News, Lakshmi Puja India, Kuber Potli, Ratlam Temple Tradition, Gold and Silver Prasad, Deepavali Celebration, India Unique Temples, Hindu Festival News

धनतेरस से दीपावली तक रहती है रौनक
रतलाम शहर के माणक चौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर को दीपावली पर हर साल भव्य रूप से सजाया जाता है। इस बार मंदिर को रुपयों और आभूषणों से सुसज्जित किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। भक्त बताते हैं कि वे इस धन को दान के रूप में नहीं, बल्कि सजावट के लिए देते हैं, जो बाद में उन्हें वापस मिल जाता है।

PunjabKesari, Ratlam Mahalakshmi Temple, Diwali Special Temple, Madhya Pradesh News, Lakshmi Puja India, Kuber Potli, Ratlam Temple Tradition, Gold and Silver Prasad, Deepavali Celebration, India Unique Temples, Hindu Festival News

प्रसाद में मिलती है कुबेर पोटली
दीपावली के बाद दर्शन करने आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में वही रुपए और आभूषण लौटाए जाते हैं। इसके साथ ही भक्तों को “कुबेर पोटली” दी जाती है, जिसमें श्रीयंत्र, सिंदूर, कौड़ियां, अक्षत और कंकूयुक्त सामग्री होती है। इस पोटली को घर में रखना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

PunjabKesari, Ratlam Mahalakshmi Temple, Diwali Special Temple, Madhya Pradesh News, Lakshmi Puja India, Kuber Potli, Ratlam Temple Tradition, Gold and Silver Prasad, Deepavali Celebration, India Unique Temples, Hindu Festival News

पूरे देश में इकलौता मंदिर
मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आज तक यहां भक्तों के चढ़ाए गए करोड़ों के आभूषण कभी गायब नहीं हुए। सभी वस्तुएं समय पर लौटाई जाती हैं। देशभर में ऐसा कोई और मंदिर नहीं है जहां महालक्ष्मी का श्रृंगार सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात और नकद राशि से किया जाता हो।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!