BJP विधायक से बोला युवक- ज्यादा नेतागिरी मत बताना, मंदिर में तोड़फोड़ से नाराज लोगों ने विधायक पर उतारा गुस्सा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Oct, 2025 06:22 PM

rewa youth tells bjp mla don t show too much of your leadership

रीवा जिले के मनगवां में रविवार को बूढ़ी माता मंदिर में हुई तोड़फोड़ ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया। घटना में माता की मुख्य मूर्ति के साथ-साथ हनुमान जी, गणेश जी और नंदी की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि शनि देव की मूर्ति गायब हो गई।

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनगवां में रविवार को बूढ़ी माता मंदिर में हुई तोड़फोड़ ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया। घटना में माता की मुख्य मूर्ति के साथ-साथ हनुमान जी, गणेश जी और नंदी की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि शनि देव की मूर्ति गायब हो गई।

मंगलवार को स्थानीय भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक लोगों को आश्वासन देते हुए उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।

स्थानीय लोग घटना को लेकर गंभीर हैं और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!