ड्यूटी पर तैनात दोस्त ने ही छीन ली सांसें: RPF जवान ने हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली, मौके पर ही मौत

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 03 Dec, 2025 03:46 PM

rpf head constable shot dead by colleague in raigarh

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार देर रात रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक आरपीएफ जवान ने अपने ही हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान पीके मिश्रा, निवासी रीवा (मध्य...

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार देर रात रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक आरपीएफ जवान ने अपने ही हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान पीके मिश्रा, निवासी रीवा (मध्य प्रदेश), के रूप में हुई है। हत्या का आरोप हेड कॉन्स्टेबल एस. लादेर, निवासी भाटापारा (जांजगीर-चांपा), पर है। घटना के बाद पूरे पोस्ट को सील कर दिया गया है।

चार गोलियां सिर पर मारीं, मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, दोनों हेड कॉन्स्टेबल एक ही बैच के थे और 2001 में साथ में आरपीएफ में भर्ती हुए थे। रात की ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और लगभग सुबह 4 बजे एस. लादेर ने थाने में रखी पिस्टल से पीके मिश्रा के सिर में चार गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

OHE पेट्रोलिंग से लौटे थे मिश्रा
मृतक पीके मिश्रा रायगढ़ से किरोड़ीमल तक OHE पेट्रोलिंग ड्यूटी कर लौटे थे। वहीं आरोपी लादेर टेलीफोन अटेंड ड्यूटी पर था। पेट्रोलिंग से लौटने के बाद दोनों के बीच बहस बढ़ी और गोलीकांड हो गया। घटना के समय हेड कॉन्स्टेबल पी. खलखो और जी.पी. यादव प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

पोस्ट सील, फोरेंसिक टीम मौके पर
वारदात के बाद वरिष्ठ अधिकारी रात में ही पोस्ट पहुंचे। बिलासपुर आईजी मुनव्वर खुर्शीद भी घटनास्थल पहुंचे। RPF पोस्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मृतक के परिजन भीतर मौजूद हैं और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

दोनों थे दोस्त, परिवार में मातम
मृतक पीके मिश्रा करीब साढ़े तीन साल पहले अनूपपुर से रायगढ़ ट्रांसफर हुए थे। उनकी पत्नी और बेटी उनके साथ रायगढ़ में रहते थे, जबकि बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है। वहीं आरोपी लादेर अपनी पत्नी और बेटे के साथ रायगढ़ में रहता था। उसके दो बच्चे भाटापारा में रहते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!