Edited By meena, Updated: 06 Jan, 2026 12:58 PM

मध्यप्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया कल देर शाम चोट लगने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र के सभी कार्यक्रम निरस्त करके आज
शिवपुरी : मध्यप्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया कल देर शाम चोट लगने के बाद गुना संसदीय क्षेत्र के सभी कार्यक्रम निरस्त करके आज सुबह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल शाम को सिंधिया को शिवपुरी जिले के कोलारस स्टेडियम में दौरे के समय गाड़ी के सनरूफ में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते समय अचानक गाड़ी में झटका लगने के कारण सीने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने देखा। उनके आवश्यक परीक्षण किए।
इस दौरान सभी अंग सामान्य पाए गए। पसलियों में झटके की वजह से उन्हें दर्द के कारण आराम करने की सलाह दी गई। चिकित्सकों के परामर्श पर उन्होंने रात्रि विश्राम शिवपुरी में किया और इसके बाद आज सुबह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। बता दें कि सिंधिया 4 जनवरी से 7 जनवरी तक गुना संसदीय क्षेत्र की यात्रा पर थे।