Edited By meena, Updated: 15 Dec, 2025 02:18 PM

मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व सांसद और राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ संत व कथा वाचक डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन हो गया। उन्होंने 75 वर्ष की आयु में रीवा में अंतिम सांस ली। वे बीते 10 दिसंबर से रीवा जिले के...
रीवा: मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व सांसद और राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ संत व कथा वाचक डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन हो गया। उन्होंने 75 वर्ष की आयु में रीवा में अंतिम सांस ली। वे बीते 10 दिसंबर से रीवा जिले के भठवा गांव में रामकथा का वाचन कर रहे थे।
रविवार को कथा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद इलाज के लिए रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर शिष्यों ने उन्हें भोपाल एम्स ले जाने का निर्णय लिया और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।
भोपाल में घने कोहरे के कारण एयर एंबुलेंस लैंड नहीं कर सकी, जिसके चलते उन्हें वापस रीवा लाया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी था, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
डॉ. रामविलास वेदांती का जन्म 7 अक्टूबर 1958 को रीवा जिले के गुढ़वा गांव में हुआ था। वे राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल रहे और राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से 1996 में और 12वीं लोकसभा में प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया था। उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक और धार्मिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ नेता, संत और उनके अनुयायी अस्पताल पहुंचे।