कुबेरेश्वर धाम में सातवीं मौत, प. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल युवक की हार्ट अटैक से गई जान

Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2025 01:12 PM

seventh death in kubereshwar dham man died of heart attack

सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम से एक 40 वर्षीय युवक अनिल पिता महावीर को अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला...

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में 7वीं मौत हो गई है। जहां एक 40 वर्षीय युवक अनिल पिता महावीर को अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है। मृतक अस्थमा का मरीज भी था। मृतक ग्राम खेड़ा कला, दिल्ली का निवासी है। बता दें कि कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा का सान्निध्य में कुबेरेश्वर धाम से कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में करीब ढाई लाख श्रदधालु पहुंचे हैं। ऐसे में अब तक इस भीड़ में भगदड़ मचने और डीजे साउंड की वजह से अब तक यह 7वीं मौत है।

इससे पहले कावड़ यात्रा से एक दिन पहले 5 अगस्त को भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हुई थी। 6 अगस्त कावड़ यात्रा के दिन दो पुरुषों की मौत हुई 7 अगस्त को कावड़ यात्रा के 1 दिन बाद उत्तर प्रदेश निवासी उपेंद्र गुप्ता उम्र 25 साल की मौत की खबर आई, अब दिल्ली के 40 वर्षीय युवक ने हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। लगातार बढ़ रहे इस मौत के आंकड़े के साथ ही सवाल उठने लगे हैं कि इन मौतों के लिए आखिरकार कौन जिम्मेदार है।

हादसे में अभी तक मृतक के नाम

1. गुजरात की जसवंती बेन
2. UP की संगीता 
3. गुजरात के चतुर सिंह 
4. हरियाणा के ईश्र्वर सिंह 
5. रायपुर CG के दिलीप सिंह 
6. UP के उपेंद्र गुप्ता

मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

भगदड़ में सबसे पहले हुई दो महिलाओं की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर से मामले की जांच कर भीड़ प्रबंधन की क्या व्यवस्था थी? घायलों के इलाज में क्या कार्रवाई की गई? मृतकों को क्या आर्थिक सहायता दी गई? इस संबंध में क्या जांच कर की गई? कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

कथावाचक का बयान आया सामने

इस पूरे मामले पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि व्यवस्था तो समिति भी पूर्ण रूप से करती है। प्रशासन भी करता है, लेकिन भक्तों का सैलाब जैसे कुंभ मेले में भक्तों पर आधारित रहता है यह किसी को भी अंदाजा नहीं रहता है ना प्रशासन को ना समिति को उसी हिसाब से यहां भक्तों का सैलाब आ जाता है, और इस पूरे मामले पर बोलने से बचते हुए दिखाई दिए। 

वहीं पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सीहोर कावड़ यात्रा में शामिल 8 डीजे संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से ऑपरेटर्स पहुंचे हैं। इनमें से 8 पर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!