Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Aug, 2025 04:25 PM

विकास पांडे मुंबई से निकलकर तकरीबन 1750 किलोमीटर की यात्रा पर हैं।
देवास। जिंदगी में हर किसी की परेशानियां अलग-अलग होती हैं। कोई शादी के लिए रिश्तों का इंतजार करता है तो किसी पर घरवालों का इतना दबाव होता है कि वह शादी नहीं करना चाहता फिर भी मजबूर महसूस करता है। मुंबई के रहने वाले विकास पांडे का हाल भी कुछ ऐसा ही है। परिवार की लगातार शादी के लिए जिद से परेशान होकर उन्होंने आध्यात्मिक सुकून की तलाश में मुंबई से केदारनाथ तक पैदल यात्रा शुरू कर दी। खास बात यह है कि वह अपने पालतू कुत्ते को भी साथ लेकर चल रहे हैं और जब रास्ते में कुत्ते को चोट लगी, तो उसे गोद में उठाकर सफर जारी रखा।
1750 किलोमीटर की पैदल यात्रा
विकास पांडे मुंबई से निकलकर तकरीबन 1750 किलोमीटर की यात्रा पर हैं। वे बताते हैं कि 30 जुलाई की आधी रात 12:30 बजे उन्होंने यह सफर शुरू किया था। अब तक केवल सात लोगों ने उन्हें थोड़ी दूरी के लिए लिफ्ट दी है, जिससे वे देवास तक पहुंच सके हैं।
शादी का दबाव छोड़ आया नौकरी
युवक ने बताया कि घर में लगातार शादी का दबाव बनाया जा रहा था, जबकि वह फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि पहले स्थाई नौकरी और अच्छी कमाई करना चाहता हूं, ताकि परिवार को सुरक्षित भविष्य दे सकूं। इसी तनाव के चलते उन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी और सुकून की तलाश में पैदल केदारनाथ की ओर निकल पड़े।
पालतू को गोद में लेकर बढ़ा सफर
रास्ते में उनके पालतू कुत्ते को पैर में चोट लग गई, जिसके बाद शाहपुर से वह उसे गोद में उठाए हुए हैं। विकास का कहना है कि घर में उनके पालतू का सही ख्याल नहीं रखा जाता था, इसलिए उसे भी साथ ले आया।
रास्ते में लोग विकास और उनके कुत्ते को देख रुक जाते हैं, कई लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। विकास साफ शब्दों में कहते हैं, "मैं अभी शादी नहीं करूंगा। जब सही समय आएगा और हालात ठीक होंगे तभी शादी करूंगा।"