पहली के पास रहूं तो, दूसरी थाने भागती है...दो शादियां करके फंस गया नेत्रहीन भिखारी, समस्या लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट

Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2025 05:38 PM

a blind man reached the public hearing with the problem of his two wives

खंडवा जनसुनवाई में आज एक अनोखा मामला सामने आया। जहां एक नेत्रहीन शख्स अपनी दो पत्नियों की शिकायत...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा जनसुनवाई में आज एक अनोखा मामला सामने आया। जहां एक नेत्रहीन शख्स अपनी दो पत्नियों की शिकायत लेकर कलेक्टर के सामने पहुंचा। गुहार लगाई की मेरी दोनों पत्नियों को समझाया जाए साथ रहने के लिए कलेक्टर ने। महिला बाल विकास विभाग महिला थाने में इस मामले को पहुंचा दिया गया है।

PunjabKesari

ट्रेन में सामान बेचकर और भीख मांगकर गुजारा करने वाले नेत्रहीन शफीक शेख खरगोन के रहने वाले दो पत्नियों शबाना और फेमीदा से परेशान होकर खंडवा कलेक्टर के पास गुहार लेकर पहुंचा। उसका कहना था कि मेरी दोनों पत्नियों साथ में नहीं रहना चाहती हैं। वे चाहती हैं कि एक को छोड़कर वह उसके साथ रहे, उसके ऊपर दबाव डालते हैं। मैं चाहता हूं कि वह दोनों एक साथ रहे इसलिए मैं आज कलेक्टर साहब के पास जनसुनवाई में आया था ताकि मैं दोनों को साथ में रख सकूं।

PunjabKesari

शफीक ने 2022 ने एक नेत्रहीन लड़की शबाना से निकाह किया था, इससे एक बेटी भी है। शबाना के परिजनों ने कहा था कि हमारे साथ रहना जो भी खर्च हो वह देते रहना, सुकून से जिंदगी गुजर रही थी। पर कुछ दिनों बाद वह उससे अच्छा बर्ताव नहीं करते थे तो वह नाराज होकर वहां से चल दिया और दूसरा निकाह नेत्रहीन फ़ैमिदा से कर लिया। इसके बाद से मेरी पहली पत्नी मुझे छोड़कर मायके चली गई है और आने को तैयार नहीं है। अब दोनों पत्नियां एक दूसरे को छोड़कर किसी एक के साथ रहने का बोल रही है। अब मैं परेशान हो गया हूं, ना काम में मन लगता है ना खाने पीने में। मैं तो दोनों को एक छत के नीचे रखने को तैयार हूं, उनको समझाया जाए साहब।

PunjabKesari

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि दो पत्नियों को साथ में रखने का आवेदन लेकर एक आवेदक आया था, जिसने बताया कि उसकी दोनों पत्नियां साथ में नहीं रह रही हैं। मामला पारिवारिक था इसलिए महिला बाल विकास और महिला थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!